क्राइम न्‍यूजहमीरपुर

हमीरपुर में दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से चाची की हत्या, भतीजे ने बदले की आग में सरेआम मौत के घाट उतारा

Spread the love

Maudha karahiya axe attack: हमीरपुर के मौदहा क्षेत्र के करहिया गांव में भतीजे ने पुरानी रंजिश के चलते चाची की दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। आरोपी हथियार लहराता हुआ फरार। पुलिस जांच में जुटी। पूरा मामला पढ़िए।

 

 

 

 

 

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

 

Hamirpur News: हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र के करहिया गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। पुरानी रंजिश को लेकर भतीजे ने अपनी चाची पर कुल्हाड़ी से हमला कर सरेआम हत्या कर दी। इस Karahiya axe attack ने पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया।

 

यह भी पढ़ें: जेल में बेटे से मिलने गई महिला से पुलिसवाले ने की सेक्स की डिमांड, प्राइवेट पार्ट में लगाया हाथ

 

Maudha karahiya axe attack कैसे हुई घटना?

गुरुवार सुबह लगभग 9 बजे कल्ली (62) पत्नी मेड़े लाल आरख गांव की मालिन से मिलकर अपने घर लौट रही थीं। रास्ते में उनका भतीजा धर्मेंद्र पुत्र शिवलाल पहले से घात लगाए बैठा था। पुरानी खुन्नस के चलते उसने कल्ली पर अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

घायल कल्ली ने जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की। वह मौजूद ग्रामीणों से मदद की गुहार लगाती रहीं। लेकिन धर्मेंद्र कुल्हाड़ी लहराते हुए उनके पीछे दौड़ा।

 

 यह भी पढ़ें: तालाब में उतराता मिला महिला का शव, दो दिन पहले शौच को गयी थी बाहर

 

घर के दरवाजे पर कुल्हाड़ी से काटा

अपने घर के दरवाजे तक पहुंचते-पहुंचते धर्मेंद्र ने कल्ली को पकड़ लिया और गर्दन पर कई बार कुल्हाड़ी से वार किए। गंभीर चोटों के कारण उनकी वहीं मौके पर मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने आरोपी को हथियार लहराते देखा, इसलिए कोई भी उसे रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।

 

यह भी पढ़ें: राठ में रात के सन्नाटे में युवती के आग से जलने की घटना बनी रहस्य

 

पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही

  • अपर एसपी मनोज कुमार,
  • सीओ राजकुमार पांडे,
  • कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह

मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

मृतका का पति मेड़े लाल और बेटे ज्ञान सिंह व मानसिंह मजदूरी करते हुए कानपुर में रहते हैं। घटना के लगभग 5 घंटे बाद परिवार के लौटने पर चीख-पुकार मच गई।

 

यह भी पढ़ें: राठ में शुरू हुई फिल्म “दोषी कौन” की शूटिंग, बुंदेली गीत से हुआ भव्य मुहूर्त

 

Maudha karahiya axe attack आखिर क्या थी खुन्नस?

गांव के लोगों के अनुसार, दो माह पहले नवरात्रि के दौरान मेड़े लाल और परिवार ने गांव के मंदिर में हवन कराया था। हवन कुंड की ईंट निकालने पर मेड़े लाल ने धर्मेंद्र को मना किया था। विवाद बढ़ा और मेड़े लाल ने उसे 2-3 डंडे मार दिए थे।

तब से धर्मेंद्र ने पूरे परिवार से रंजिश पाल ली थी।

 

यह भी पढ़ें: Voter list update UP: आप की एक गलती और वोटर लिस्ट से कट जाएगा नाम, जानिए SIR अभियान का पूरा अपडेट

 

Maudha karahiya axe attack आरोपी की तलाश में जुटी

मौदहा कोतवाली पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं। यह Karahiya axe attack पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

 

करहिया गांव में हुई यह दिल दहला देने वाली घटना दिखाती है कि व्यक्तिगत रंजिश कभी-कभी किस हद तक भयानक रूप ले सकती है। पुलिस जांच जारी है और आरोपी जल्द गिरफ्तार होने की उम्मीद है।

8 thoughts on “हमीरपुर में दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से चाची की हत्या, भतीजे ने बदले की आग में सरेआम मौत के घाट उतारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version