क्षेत्रीयहमीरपुर

मौदहा में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी गंभीर घायल

Spread the love

Maudaha road accident news: मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गांव नरायच के पास चंद्रावल नदी पुल पर ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

 

 

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

 

Hamirpur News: मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गांव नरायच के नजदीक नेशनल हाईवे पर बुधवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चंद्रावल नदी के पुल के ऊपर से गुजर रही बाइक और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

यह भी पढ़ें Alkaline Water Benefits: जादुई ड्रिंक नहीं है एल्कलाइन वॉटर, जानिए इसके फायदे और नुकसान

 

बाइक से गांव जा रहे थे दोनों युवक

जानकारी के अनुसार, जनपद महोबा के गांव खन्ना निवासी ध्रुवराज उर्फ बच्चा (30) पुत्र संतोष और उसी गांव के महेंद्र यादव उर्फ पप्पू (45) पुत्र स्वर्गीय श्रीपाल यादव बुधवार शाम बाइक से मौदहा कस्बे से अपने गांव की ओर लौट रहे थे। जब वे राजमार्ग संख्या 34 पर स्थित गांव नरायच के पास चंद्रावल नदी पुल पर पहुंचे, तभी सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

 

यह भी पढ़ें  “ढोल बाजे रे जोगिरा” झूमकर किया डांडिया, दुर्गम्य रास महोत्सव में उमड़ा उत्साह

 

ट्रक के नीचे दबने से हुई मौत

टक्कर इतनी भीषण थी कि महेंद्र यादव सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि ध्रुवराज ट्रक के नीचे आ गया। ट्रक का पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना पर मौदहा कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ट्रैफिक जाम खुलवाया। हादसे के बाद राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें  इटली में बुर्का-नकाब बैन की तैयारी! नहीं माना तो लगेगा ₹3 लाख जुर्माना – मेलोनी सरकार का बड़ा कदम

 

Maudaha road accident news: मृतक ध्रुवराज तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। वह अपने पीछे पत्नी, एक पुत्री और एक पुत्र को रोते-बिलखते छोड़ गया है। इस हादसे से परिजनों और गांव में मातम छा गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version