क्षेत्रीयहमीरपुर

जराखर गांव का सामूहिक विवाह महायज्ञ, 47 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

राठ क्षेत्र का जराखर गांव न सिर्फ विकास की नई इबारत लिख रहा है बल्कि सामाजिक कार्यों में भी उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। 

Mass marriage ceremony of Jarakhar village, 47 couples held each other's hands
Mass marriage ceremony of Jarakhar village, 47 couples held each other’s hands

Hamirpur News : जराखर गांव में जराखर सामाजिक उत्थान सेवा समिति ने सर्वजातीय सामूहिक विवाह महायज्ञ का आयोजन किया। जिसमें 47 जोड़ों के विवाह संस्कार रीतिरिवाज से संपन्न कराए गए। दो विवाह पूर्णतः दहेज रहित हुए। ग्राम प्रधान, समिति सहित ग्रामीणों ने नवदम्पतियों को भरपूर उपहार दिए।

 

 

 

 

विवाह समारोह में जराखर की कमलेश ने तालपुरा झांसी के मंगल सिंह परिहार के गले में वरमाला पहनाई। जराखर की ही प्रभा व भैंसाय के पहलवान, अभिलाषा व कुराड़ के निखिल, रोशनी व नघारा घाट के विजय पाल, सुलेखा व समथर के प्रकाश, दीक्षा व भांडेर दतिया के शिवम, सिकरौधा की रीना व भैंसाय के किल्लू सहित 47 जोड़ों के विवाह संस्कार संपन्न हुए।

 

 

 

 

दो जोड़ों जराखर की उपासना व मोती कटरा के प्रेमनारायण तथा गौतमबुद्ध नगर की प्रीति व जराखर के दीपेंद्र कुमार ने दहेज रहित विवाह कर उदाहरण प्रस्तुत किया। ग्राम प्रधान कमलेश राजपूत ने कहा फिजूलखर्च को रोकने के लिए प्रत्येक वर्ष यह आयोजन किया जाता है। एक ही छत के नीचे सभी जाति के लोगों के विवाह होते हैं। जिसमें ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहता है।

 

 

 

 

समारोह में पूर्व कमिश्नर डीके सिंह, ब्लाक प्रमुख गोहांड अरविंद मुखिया, समिति के अध्यक्ष शिवपाल राजपूत, बबलू शर्मा, दृगसिंह राजपूत, रामजीवन राजपूत, प्रताप सिंह राजपूत, आशाराम राजपूत, अमर सिंह राजपूत आदि ने नवदंपती को आशीर्वाद दिया।

error: Content is protected !!