क्राइम न्‍यूज

Mahoba Youth Murder: महोबा में दिनदहाड़े युवक की हत्या, सिर कुचलकर मारा – बाइक पर लिखा था यूट्यूबर का नाम

Spread the love

Mahoba Youth Murder: महोबा के सिंघनपुर बघारी में दिनदहाड़े युवक की निर्मम हत्या। सिर पर वजनी वस्तु से प्रहार। बाइक पर लिखा था ‘दीपक मौदहा यूट्यूबर’। पुलिस जांच में जुटी।

 

 

 

Mahoba Youth Murder: मंदिर के पास मिला शव

Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक युवक की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना शनिवार शाम करीब 4 बजे की है, जब कबरई थाना क्षेत्र के सिंघनपुर बघारी गांव की पहाड़ी पर स्थित सिद्धबाबा आश्रम के पास युवक का शव मिला

युवक के सिर पर लाठी, डंडे और वजनी वस्तु से हमला किया गया था। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ें  Mahoba Couple Suicide: कॉल्ड ड्रिंक बना मौत की वजह! लव मैरिज कपल ने एक साथ दी जान

बाइक पर लिखा था “दीपक मौदहा यूट्यूबर”

मृतक की बाइक की हेडलाइट पर “दीपक मौदहा यूट्यूबर” लिखा हुआ था। पुलिस ने मौके से बाइक और एक पहचान पत्र बरामद किया है, जिससे मृतक की पहचान मनीष उर्फ मंगल के रूप में हुई। वह रागौल थाना मौदहा, हमीरपुर का निवासी था।

 

पुजारी ने बताया घटना से पहले एक महिला और पुरुष आए थे

आश्रम के पुजारी करनदास ने पुलिस को बताया कि युवक मंदिर में दर्शन करने आया था। कुछ देर बाद एक महिला और एक पुरुष भी वहां पहुंचे। इसके थोड़ी देर बाद ही हत्या की घटना हो गई।

पुजारी ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे अपर एसपी वंदना सिंह और सीओ दीपक दुबे ने फील्ड यूनिट के साथ गहन जांच की।

 

यह भी पढ़ें  पड़ोसी के घर से खून में लथपथ निकला वृद्ध, कुछ देर बाद तोड़ दिया दम

 

Mahoba Youth Murder: तीन टीमें गठित, जल्द होगा खुलासा

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीन टीमें गठित की हैं। जांच का नेतृत्व सीओ दीपक दुबे कर रहे हैं। अपर एसपी का कहना है कि महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही हत्यारों की पहचान कर ली जाएगी।

 

Mahoba Youth Murder: यह भी पढ़ें:

यह मामला सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि सोशल मीडिया युग की जटिलताओं और असुरक्षा को भी उजागर करता है। बाइक पर यूट्यूबर लिखा होना, किसी रंजिश या पहचान की ओर इशारा कर सकता है। आने वाले दिनों में यह केस और भी चौंकाने वाले खुलासे कर सकता है।

अगर आप इस केस को फॉलो कर रहे हैं, तो हमारे साथ बने रहिए। अगला अपडेट सबसे पहले यहां मिलेगा।

198 thoughts on “Mahoba Youth Murder: महोबा में दिनदहाड़े युवक की हत्या, सिर कुचलकर मारा – बाइक पर लिखा था यूट्यूबर का नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version