राठ में 90 हजार की दुल्हन, 32 घंटे में रुपये व जेवर लेकर फरार
Luteri Dulhan in Rath: शादी के 32 घंटे बाद ही दूल्हे के अरमानों पर पानी फेरते हुए लुटेरी दुल्हन डेढ़ लाख का चूना लगाकर भाग गई। परिजन दुल्हन को खोजते फिर रहे हैं।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Hamirpur News: राठ में लुटेरी दुल्हन का अनोखा मामला सामने आया है। 90 हजार रुपये में आई दुल्हन 32 घंटे में ही रुपये व जेवरात समेट कर घर से भाग गई। परिजन खोजबीन करते फिर रहे हैं। कोतवाली में भी दुल्हन, उसके कथित रिश्तेदारों के खिलाफ तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें पति के तीन टुकड़े किए, 20 दिन तक प्रेमी के साथ पति की लाश पर सोई पत्नी
Luteri Dulhan in Rath: बहनोई बताकर दो को लाई थी साथ
राठ कोतवाली क्षेत्र के बिलरख गांव निवासी दयाराम ने बताया कि सोमवार को बेटे राहुल की शादी 90 हजार रुपये देकर रेवना कानपुर नगर निवासी युवती से की थी। तहसील में स्टांप पर लिखित में शादी हुई थी जिसमें युवती की ओर से दो गवाह थे। युवती ने उन्हें अपना बहनोई बताया था। इन्हीं दोनों ने पैसे लेकर शादी कराई थी। शाम को अपनी बहू को लेकर घर पहुंचे।
यह भी पढ़ें पति को बांधकर प्रेमी से बनाती थी संबंध! बुलंदशहर की रुबीना-सलीम की कहानी रूह कंपा देगी
Luteri Dulhan in Rath: धरी रह गई भोज की तैयारी
बुधवार को भोज व जयमाल का कार्यक्रम होना था। परिजन कार्यक्रम की तैयारी में जुटे थे। इसी बीच मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे मौका पाकर उनकी बहू घर से भाग गई। अपने साथ भोज के लिए रखे 50 हजार रुपये, मंगलसूत्र, तोड़िया, बिछिया सहित करीब 80 हजार रुपये का जेवरात भी ले गई है। सुबह जब परिजनों की नींद टूटी तो घर से नई बहू नदारत थी।
यह भी पढ़ें राठ में फ्री की पानीपुरी खाना पड़ा महंगा, दरोगा व सिपाही पर हुई कार्रवाई
गांव के व्यक्ति पर भगाने का आरोप
गांव के बाहर खेत में उसके कपड़े पड़े मिले। बताया कि सीसीटीवी कैमरे में उनकी बहू गांव के ही एक व्यक्ति के घर जाते हुए दिख रही है। बताया कि यही व्यक्ति उस लड़की को बाहर से लेकर आया था और उसके यहां दो दिन रुकी थी। आरोप लगाया कि इसी व्यक्ति ने उनकी बहू को भगा दिया है। कोतवाल रामआसरे सरोज ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।