प्रेमिका ने प्रेमी के घर डाला डेरा, फिर मंदिर में रचाई शादी
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर, यूपी : प्रेम मिलन में बाधा बने परिजनों को नकारते हुए प्रेमिका पिता का घर छोड़ प्रेमी के घर पहुंच गई। मामला कोतवाली पहुंचा जहां उसने प्रेमी के साथ रहने की जिद पकड़ ली। बाद में दोनों ने मंदिर पहुंच कर शादी रचाई। इस शादी में प्रेमिका के घर वाले नहीं पहुंचे।

तीन साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
राठ शहर के दीवानपुरा मोहल्ला निवासी पुष्पा उर्फ प्रिंसी (20) का मोहल्ले के ही सतीश कुमार अहिरवार से करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने एक साथ जीने मरने की कसमें खाईं। पर पुष्पा के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। प्रेमी से मिलन में परिजनों का दीवार बनना पुष्पा को नगवार गुजरा।

पिता का घर छोड़ प्रेमी के घर पहुंच गई युवती
शुक्रवार शाम उनके प्रेम संबंध को लेकर उसका अपने परिजनों से विवाद हो गया। जिस पर परिजनों ने शादी से सख्त मना करते हुए उसे डांट फटकार लगाई। प्रेमी के साथ जिंदगी बिताने की ठान चुकीं पुष्पा को परिजनों की डांट नागवार गुजरी। वह पिता का घर छोड़ प्रेमी सतीश के घर जा पहुंचीं।

पुलिस प्रेमी युगल को ले गई कोतवाली
पुष्पा को घर में देख सतीश के परिजन अवाक रह गए। समझाने बुझाने की कोशिश की पर वह शादी की जिद पर अड़ गई। उन्होंने तत्काल यूपी 112 पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी। मौके पर पहुुंची यूपी 112 पुलिस प्रेमी युगल को राठ कोतवाली ले गई। जहां दोनों ने बालिग होने व शादी करने की बात कही।

सांईं मंदिर में एक दूसरे को पहनाई माला
प्रेमी युगल ने कोतवाली में बालिग होने व स्वेच्छा से शादी करने की बात लिखित में दी। जिसके बाद चौपरा मंदिर पहुंचे। जहां सांईं मंदिर में एक दूसरे को माला पहनाकर शादी रचाई। शादी में सतीश के परिजन शामिल हुए। वहीं पुष्पा के परिजनों ने दूरी बना ली। कोतवाल उमेश कुमार सिंह ने कहा दोनों बालिग थे और स्वेच्छा से साथ जाने की बात लिख कर दी। जिस पर दोनों को जाने दिया गया।