शराब ठेका के सेल्समैन से मारपीट, लूट व फायरिंग का आरोप
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में चिकासी थाना क्षेत्र के चुरहा गांव स्थित देशी शराब की दुकान पर कुछ लोगों ने सेल्समैन के साथ मारपीट की। सेल्समैन ने तीन अराजकतत्वों पर जेब में पड़े रुपये, मोबाइल, शराब की शीशी छिनने व हवाई फायरिंग करने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें – हमीरपुर; पुलिस पर भारी पड़ा दबंगों का आतंक, जान बचाना हुआ था मुश्किल
चिकासी थाने के रहंक गांव निवासी नरेश कुमार ने बताया चुरहा गांव की देशी शराब की दुकान में सेल्समैन हैं। शनिवार शाम करीब 8.30 बजे दुकान बंद कर रहे थे। तभी तीन अज्ञात लोग पहुंचे। आरोप है दबंगों ने गालीगलौज करते हुए तमंचे की बट से उनके साथ मारपीट की। जेब में पड़े 17 सौ रुपये, मोबाइल फोन व 15 शीशी देशी शराब छीन ली।
यह भी पढ़ें – स्वामी ब्रह्मानंद क्रिकेट टूर्नामेंट; झांसी पर जीत दर्ज कर कानपुर ने फाइनल में जगह बनाई
सेल्समैन का आरोप है दबंगों ने दहशत फैलाने की गरज से हवाई फायरिंग भी की। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। सेल्समैन ने बताया मारपीट में उसके चेहरे व शरीर में कई जगह चोटें आईं हैं। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं इस सम्बंध में चिकासी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने कहा मामले की जांच की जाएगी।
1xbet промокод при регистрации на сегодня. Click Here: https://www.medtronik.ru/images/pages/bonus_kod_na_1xbet_pri_registracii_6500_rubley.html
live sexs. Click Here: https://porno-sex.cam/
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?