दुर्घटना में घायल लाइनमेन की 24 दिन बाद अस्पताल से घर पहुंचते ही हुई मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ में 24 दिन पहले विद्धुत पवार सब स्टेशन जा रहा प्राइवेट लाइन मैन रास्ते में दुर्घटना का शिकार बनकर घायल हो गया था। 24 दिन तक झांसी के अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टर ने छुट्टी दे दी। परिजन उसे लेकर घर पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राठ कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव निवासी तिलकराज ने बताया उनके छोटे भाई मानसिंह (35) बिजली विभाग में प्राइवेट लाइनमेन थे। उनके नाम पर डेढ़ बीघा जमीन भी है। जिसपर भरण पोषण के लिए फसल उगाते थे। बताया 23 अक्तूबर की रात करीब दस बजे काम से नगर के पावर सब स्टेशन जा रहे थे। गल्हिया रोड पर किसी जंगली जानवर से टकरा कर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
सड़क पर घायलावस्था में पड़े देख राहगीरों ने परिजनों को जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने झांसी रेफर किया था। झांसी में उपचार के बाद मंगलवार सुबह डॉक्टरों ने घर ले जाने को कहा। घर पहुंचते ही मानसिंह की मौत हो गई। बताया मृतक अविवाहित थे व तीन भाइयों में सबसे छोटे थे।