लक्ष्य ने मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; गोहांड कस्बे के गांधी इंटर कालेज में सामाजिक संगठन लक्ष्य ने मेधावी सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें हाईस्कूल व इंटर के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं छात्र छात्राओं को करियर गाइडेंस भी दी गयी।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि, लक्ष्य के राष्ट्रीय संयोजक अमरपाल सिंह (आईआरएस) ने कहा सम्मानित होने से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है। साथ ही दूसरे छात्रों को भी प्रेरणा मिलती है। अभिभावकों से तंबाकू, गुटका, शराब आदि से दूर रहने की अपील की। कहा अभिभावक अपने बच्चों के लिए खुद रोल मॉडल बनकर दिखाएं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने शिक्षा को रोटी कपड़ा और मकान से जरूरी बताया। कहा शिक्षा को नौकरी से जोड़ना गलत है। शिक्षा पर गौरव करने की बात है। उन्होंने छात्र छात्राओं को भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया। कहा लक्ष्य बड़ा लेकर कठिन परिश्रम की जरूरत है। मेधावी छात्रा शिखा राजपूत, हरगोविंद, वैभव राजपूत आदि ने अपने भविष्य के उद्देश्यों को बताया।
एसडीएम गुलाब सिंह, आईईएस विक्रम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सुशील राजपूत, उमा विश्वजीत लोधी, बीएल महान, नरेंद्र लोधी, मोहर सिंह राजपूत आदि ने करियर गाईडेंस दी। ब्लाक प्रमुख अरविंद मुखिया, संतराम राजपूत, चंद्रवती वर्मा, योगेंद्र सिंह, मानिकचंद्र वर्मा, इं. ओपी सिंह, आरती राजपूत, बिहारीलाल, प्रोफेसर अरविंद कुमार, जेपी लोधी आदि रहे।
промокод 1хбет https://www.st-grp.com/images/pages/?promokod_259.html
Мелбет промокод при регистрации http://greenpes.com/includes/pages/promokod_melbet_pri_registracii_2020.html
Мелбет промокод http://greenpes.com/includes/pages/promokod_melbet_pri_registracii_2020.html
MelBet при регистрации промокод https://mebel-3d.ru/libraries/news/?melbet_2020_promokod_dlya_registracii_besplatno.html
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.