क्षेत्रीयहमीरपुर

व्यापार मंडल की बड़ी पहल: राठ में बना जनपद का पहला मातृ व शिशु देखभाल प्रतीक्षालय

Spread the love

Ladies and children waiting room: राठ में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने मातृ व शिशु देखभाल प्रतीक्षालय बनवाया है। जनपद में अपनी तरह का यह पहला प्रतीक्षालय है।

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

 

Women and baby waiting room in Rath
Women and baby waiting room in Rath

Hamirpur: राठ में मातृ व शिशु देखभाल प्रतीक्षालय का लोकार्पण हुआ है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने तहसील प्रांगण में मातृ एवं शिशु देखभाल प्रतीक्षालय का भव्य निर्माण कराया। सोमवार को जिलाधिकारी घनश्याम मीणा और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दीक्षा शर्मा ने लोकार्पण किया।

यह भी पढ़ें  UP: ‘भाई प्लीज, मेरा वीडियो वायरल मत…’, गिड़गिड़ाई गोरखपुर की बेटी; Cyber Fraud ने ली जान

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल ने बताया कि तहसील में महिलाओं एवं छोटे बच्चों को लेकर काम से आने वाली माताओं के बैठने के लिए अलग से कोई सुरक्षित स्थान नहीं था। महिलाओं व छोटे बच्चों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए व्यापार मंडल राठ ने भव्य प्रतीक्षालय का निर्माण कराया और प्रशासन को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें नीम के पेड़ पर लटका था युवक का शव, परिजन नहीं बता पाए कारण

प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि इस प्रतीक्षालय में महिलाओं को बैठने के लिए कुर्सीयों व पंखे की व्यवस्था की गई है। वहीं छोटे बच्चों के लिए अलग से सुरक्षित केबिन भी बनाई गई है।

Ladies and children waiting room के लोकार्पण कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी अभिमन्यु कुमार, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष काशी प्रसाद गुप्ता, युवा के प्रदेश मंत्री दीपेंद्र बुधौलिया, कैलाश चन्द्र अग्रवाल, चंद्रशेखर मिश्रा, सुरेश खेवरिया, रविन्द्र अग्रवाल, अंकित अग्रवाल आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!