राठ में हुई हाफ मैराथन, कुलदीप व पूजा ने लगाई सबसे लंबी रेस
नेहा वर्मा, संपादक ।
राठ शहर में 11 किलोमीटर बालक व 6 किलोमीटर बालिका वर्ग की हाफ मैराथन दौड़ आयोजित हुई। जिसमें 42 युवक युवतियों ने प्रतिभाग किया।
हमीरपुर, यूपी : राठ शहर में सेना के शौर्य विजय दिवस पर पूर्व अरुण सिंह परिहार ने 11 किलोमीटर की हाफ मैराथन दौड़ आयोजित की। जिसमें 42 युवक युवतियों ने प्रतिभाग किया। कुलदीप व पूजा ने सबसे तेज दौड़ लगाकर हाफ मैराथन जीत ली।
बीएनवी इंटर कालेज ग्राउंड से मैराथन शुरू हुई। बालक वर्ग में 25 युवकों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कुलदीप सिंह ने पहला, अमित सिंह ने दूसरा व सत्यम सिंह ने तीसरा स्थान पाया। इसी प्रकार 6 किलोमीटर बालिका वर्ग में कुल 17 बालिकाओं ने मैराथन में दौड़ लगाई।
पूजा ने प्रथम, सरिता सिंह ने द्वितीय व गायत्री देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं सात प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। प्रतिभागियों की स्वास्थ्य जांच के लिए सीएचसी की टीम रही।
आयोजक अरुण सिंह परिहार, डॉ आराधना राजपूत, डॉ उमाकांत सिंह, पूर्व सैनिक संगठन के सदानंद खरे, जागेश्वर प्रसाद, जानकी प्रसाद, उदेश कुमार राजपूत, हवीब खान, महेशचंद्र यादव, सुनील फौजी, हरीसिंह राजपूत आदि रहे।