Uncategorizedक्षेत्रीयहमीरपुर

चित्रकूट से जल लेकर आएंगे कांवड़िये चौपरेश्वर धाम में करेंगे अभिषेक

Spread the love

Kanwar Yatra Chitrakoot Rath: राठ में नवयुवा कांवड़ यात्रा निकालेंगे। चित्रकूट से जल लेकर आएंगे और चौपरेश्वर धाम में भोले बाबा का अभिषेक करेंगे।

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Hamirpur: राठ में कोटबाजार सराफा लाइन के व्यापारी चित्रकूट धाम से जल लाकर चौपरेश्वर धाम में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे। मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर अनुमति मांगी है। वहीं विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी को कार्यक्रम की रूपरेखा सौंपी है।

यह भी पढ़ें  Swami Brahmanand Award 2025: शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य पर मिलेगा इस वर्ष का स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार

दीपक सोनी, शुभम सोनी, सिद्धगोपाल, जयेंद्र जड़िया, शिवम सोनी, मनोज, कौशल, रितिक, सुरेश सोनी, बबलू आदि ने बताया कि 28 जुलाई सुबह करीब 2 बजे सौ कांवड़ियों का जत्था चित्रकूट के रामघाट से जल लेकर चलेगा। भरतकूप से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे होते हुए धनौरी से राठ पहुंचेगा। चौपरा मंदिर में जलाभिषेक के साथ यात्रा का समापन होगा। बताया कि यात्रा (Kanwar Yatra Chitrakoot Rath) में एक डीजे व दो ड्रोन कैमरा रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version