महोबा BJP का जनजागरण अभियान: विकसित भारत जी राम जी योजना की दी जानकारी
Ji Ram Ji Scheme: महोबा में BJP के जी राम जी जनजागरण अभियान के तहत कृषक-श्रमिक चौपाल, 125 दिन रोजगार, लेट भुगतान पर ब्याज का ऐलान।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Mahoba News: भारतीय जनता पार्टी महोबा द्वारा ‘विकसित भारत– जी राम जी जनजागरण अभियान’ के तहत जनपद की विभिन्न विधानसभाओं में कृषक–श्रमिक चौपालों का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत ग्राम सूपा तथा ग्राम छिकारा में चौपाल कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुए।
चौपालों को संबोधित करते हुए जनप्रतिनिधियों ने जी राम जी योजना की विशेषताओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीण श्रमिकों के लिए रोजगार की गारंटी 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन किए जाने का प्रस्ताव है, जिससे किसानों और मजदूरों की आय में सीधा इजाफा होगा।
👉 यह भी पढ़ें: UP: इस दरिंदे को मरते दम तक फांसी पर लटकाओ, छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को मौत की सजा
Ji Ram Ji Scheme: समय पर मजदूरी नहीं तो मिलेगा ब्याज
कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि यदि किसी श्रमिक को 7 दिन के भीतर मजदूरी का भुगतान नहीं होता, तो सरकार द्वारा ब्याज सहित भुगतान किया जाएगा। इसे श्रमिक हित में एक ऐतिहासिक और क्रांतिकारी निर्णय बताया गया।
👉 यह भी पढ़ें: Happy New Year 2026: साल बदल रहा है, लेकिन हालात नहीं — अधूरे वादों में उलझा राठ
सांसद–विधायक ने रखा सरकार का विज़न
महोबा विधानसभा के ग्राम सुख एवं ग्राम चिकारा में आयोजित चौपाल में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसदबाबूराम निषाद, विशिष्ट अतिथि विधानपरिषद सदस्यजितेंद्र सिंह सेंगर रहे। वहीं अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा ने की।
इस अवसर पर जिला संयोजक योगेश मिश्रा, जिला महामंत्री अमित शर्मा, ग्राम प्रधान कौशल अहिरवार सहित पार्टी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण व श्रमिक मौजूद रहे।
Ji Ram Ji Scheme मनरेगा से आगे की योजना है
जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा ने कहा कि जी राम जी योजना, मनरेगा की पारंपरिक व्यवस्था से आगे बढ़कर एक आधुनिक, पारदर्शी और तकनीक आधारित रोजगार प्रणाली है। इससे श्रमिकों को समय पर भुगतान, अधिक रोजगार और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
👉 यह भी पढ़ें: Diwan Shatrughan Singh Story- एक दीवान, जिसके नाम से कांपते थे अंग्रेज
विकसित भारत का मजबूत आधार Ji Ram Ji Scheme
जिला संयोजक योगेश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूरा करने में जी राम जी अभियान अहम भूमिका निभाएगा। यह योजना ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
जी राम जी से ग्रामीण भारत की बदलेगी तस्वीर
मुख्य अतिथिबाबूराम निषाद ने कहा कि केंद्र सरकार की सभी योजनाएं गरीब, किसान और श्रमिक को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं और जी राम जी योजना से ग्रामीण भारत की तस्वीर बदलेगी।
विशिष्ट अतिथि जितेंद्र सिंह सेंगर ने सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए अधिक से अधिक लोगों से योजनाओं से जुड़ने की अपील की।
आवेदन प्रक्रिया की दी गई जानकारी
जिला मीडिया प्रभारी सत्येंद्र प्रताप ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों और श्रमिकों को जी राम जी योजना के लाभ, सुविधाएं और आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।
- भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय – https://rural.nic.in
- मनरेगा आधिकारिक वेबसाइट – https://nrega.nic.in
- बीजेपी आधिकारिक वेबसाइट – https://www.bjp.org
