मजदूर के सूने घर से एक लाख के जेवरात व 70 हजार रुपये हुए चोरी
विराट न्यूज नेशन डेस्क, हमीरपुर ।
Hamirpur News : राठ कोतवाली क्षेत्र के बहगांव गांव में चोरों ने एक मजदूर के सूने घर को निशाना बनाया। चोर मकान का ताला तोड़कर बक्से में रखे सोने चांदी के गहने व 70 हजार रुपये चोरी कर ले गए। मजदूर ने चोरी गए जेवरात की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई है। घटना के समय गृहस्वामी परिवार सहित ईंट भट्टों पर गए थे।
यह भी पढ़ें प्रेमी पर दबाव बनाकर की शादी, फिर 15 दिन में ही छोड़ गई प्रेमिका
बहगांव निवासी कल्लू रैकवार ने बताया कि 18 नवंबर को परिजनों के साथ ईंट भट्टों पर काम करने खुर्जा गए थे। घर पर ताला लगा था। बताया कि रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। जहां से शनिवार को घर पहुंचे तो मकान के ताले टूटे मिले। कमरे के अंदर रखे बक्से के ताले भी टूटे थे। बताया बक्से में रखा सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल 250 ग्राम, तीन जोड़ी तोड़ियां, दो चूड़ीं, दो हाय, दो जंजीर व 70 हजार रुपये चोरी हो गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।