क्षेत्रीयहमीरपुर

जेसीआई ने हवन पूजन कर मनाया नया साल

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : नव वर्ष पर जेसी आई राठ ने जेसी कार्यालय स्थित शिव हनुमान मंदिन में हवन पूजन का आयोजन किया। गायत्री शक्ति पीठ के मुख्य ट्रस्टी चंद्रशेखर मिश्रा, लक्ष्मणलाल त्रिपाठी व उनकी टीम ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन संपन्न कराया। हवन पूजन करते हुए विश्व में सुख शांति की कामना की।

 

 

यह भी पढ़ें  कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव पेंच, एक दूसरे को दी पटखनी

 

 

कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। अनुष्ठान के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम निर्देशक शिवशरण सोनी ने सभी का आभार जताया। अध्यक्ष सूर्यमणि तिवारी, केजी अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, नवीन बुधौलिया, शिवशरण सोनी, डॉ रामगोपाल गुप्ता, डॉ सुरेंद्र सिंह, अभय खरे आदि रहे।

 

UP News : नए साल पर खूनी खेल, होटल के कमरे में युवक ने मां सहित चार बहनों की निर्ममता से कर दी हत्या, खौफनाक मंजर देख कांप गयी रूह

 

ट्रक के पहिये में फंस कर दस मीटर घिसटा मिस्त्री, डेढ़ घंटे तक पहिये के नीचे तड़पने के बाद मौत

 

राठ में आमने सामने टकराईं दो बाइक, महोबा के राजमिस्त्री की मौत

 

सहेलियों पर लगाया गहने चोरी करने का आरोप, थाने में दर्ज हुआ केस

 

Hamirpur News : रेफ्रिजरेटर में हुआ धमका और धू धू कर जल उठा घर, लाखों की गृहस्थी हुई खाक

error: Content is protected !!