क्षेत्रीयहमीरपुर

Janmashtami Celebration in Rath: VGM Smart School में नन्हें कृष्ण-राधा की झांकियों ने जीता दिल

Spread the love

Janmashtami Celebration in Rath: VGM Smart School में जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया। जिसमें नन्हें कृष्ण-राधा की झांकियों ने दिल जीत लिया।

 

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

janmashtami celebration in rath vgm smart school
janmashtami celebration in rath vgm smart school

 Janmashtami Celebration in Rath: VGM Smart School में उमड़ा उत्साह

राठ (हमीरपुर): जलालपुर रोड स्थित मारकंडेश्वर गार्डन में संचालित VGM Smart School में बुधवार को जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण के रूप में सजीव झलक पेश कर कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।

यह भी पढ़ें  भाजपा की तिरंगा यात्रा: नगर भ्रमण कर राष्ट्रभक्ति की अलख जगाई

सांस्कृतिक झलकियां और प्रमुख आकर्षण

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना और प्रार्थना से हुई। बच्चों ने बाल गोपाल के जीवन से जुड़ी झांकियां प्रस्तुत कीं, जिनमें:

  • माखन चोरी लीला
  • कालिया नाग मर्दन
  • गोवर्धन लीला

इन झांकियों ने दर्शकों को श्रीकृष्ण की लीलाओं की याद दिला दी।

यह भी पढ़ें  भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया गौ पूजन, गायों को खिलाया गुड़ और चारा

Janmashtami Celebration in Rath में बच्चों की अद्भुत प्रस्तुति

छात्रा अनाहिता, एंजिल आर्या, प्रगति, नव्या, अक्षिता, शानवी, योग्यता और छात्र खितेश, रुद्रांश, अखिल, वंश, दिव्यम, अनंत, धैर्य, केशव, निष्कर्ष आदि ने राधा-कृष्ण के पारंपरिक परिधानों में अद्भुत छटा बिखेरी।
अभिभावकों ने बच्चों की प्रतिभा और आत्मविश्वास की जमकर सराहना की।

यह भी पढ़ें भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की मांग- राठ में मरीजों के लिए बने ट्रामा सेंटर

आयोजन में उपस्थित अतिथि

कार्यक्रम में पं. राकेश मिश्रा (अध्यक्ष), दीप्ति मिश्रा (प्रबंधक), प्रियंक मिश्रा (उप प्रबंधक), पूजा (प्रिंसिपल) के अलावा आनंद गुप्ता, आशुतोष, आकांक्षा, अल्शिफा, गौरव, खुशबू, कृतिका, सलोनी, रितु, विद्या, पूजा, प्रिंसी सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

जन्माष्टमी का महत्व और इतिहास जानने के लिए यहां पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!