राठ में जलविहार महोत्सव का शुभारंभ: कथा व्यास मानस माधुरी पाठक ने बताई भागवत की महत्ता
Jalvihar mahotsav in rath: राठ में जलविहार महोत्सव के शुभारंभ पर कथा व्यास मानस माधुरी पाठक ने श्रीमद्भागवत कथा का महत्व बताया।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Hamirpur: राठ के जलविहार मंच पर श्री मेला जलविहार अमृत महोत्सव का शुभारंभ हुआ। ओरछा धाम से आईं कथा व्यास मानस माधुरी पाठक ने श्रीमद्भागवत कथा का महत्व बताया।
यह भी पढ़ें नगर विकास सेवा समिति का वार्षिकोत्सव: बालिकाओं व स्वच्छताकर्मियों को किया सम्मानित
मानस माधुरी पाठक ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मनुष्य का जीवन पवित्र और सार्थक बनता है। यह भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं और भक्ति का अमृत स्वरूप है। कथा से दुख, भय और मोह दूर होकर मन में शांति और आनंद आता है। यह मोक्ष का मार्ग दिखाकर जीवन को धर्म, भक्ति और प्रेम से भर देती है। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के प्रति प्रेम व भक्ति की महिमा बताई।
यह भी पढ़ें व्यापार मंडल की बड़ी पहल: राठ में बना जनपद का पहला मातृ व शिशु देखभाल प्रतीक्षालय
कथा व्यास ने कहा कि भागवत कथा सुनने के लाभ व आध्यात्मिक ज्ञान बताया। श्री मेला जल विहार समिति के अध्यक्ष केजी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, रमेश चन्द्र सर्राफ, पंकज सोनी, राम प्रसाद गुप्ता, प्रदीप जड़िया, प्रदीप सोनी, राजू सोनी, सतीश नंदा, राकेश मिश्रा, श्यामकरण, राजेश अग्रवाल, मुख्य यजमान बृजभूषण सोनी रहे।
Write more, thats alll I ave to say. Literally,
iit seems as though you relied on thhe video tto maske your point.
You desfinitely knkw what youre talking about, whyy waste your intelpligence oon jyst posting
videos tto your blog when you coukd be giving us slmething enlightening tto read?