क्षेत्रीयहमीरपुर

जलविहार महोत्सव राठ: भगवान शिव ने माता पार्वती को सुनाई अमर कथा

Spread the love

Jalvihar Festival in Rath: राठ में चल रहे श्री मेला जलविहार महोत्सव में श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा मानस माधुरी पाठक ने शुकदेव जन्म, परीक्षित श्राप और अमर कथा का वर्णन किया।

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

 

Jalvihar Festival in Rath: Lord Shiva narrated the immortal story to Mother Parvati

Hamirpur: कथा व्यास मानस माधुरी पाठक ने कहा कि नारद के कहने पर पार्वती ने शिव जी से पूंछा कि उनके गले में मुंडमाल किसकी है। भोलेनाथ ने बताया वह मुंड किसी और के नहीं स्वयं पार्वती के हैं। हर जन्म में पार्वती जी विभिन्ना रूपों में शिव की पत्नी बनतीं।

यह भी पढ़ें  राठ में जलविहार महोत्सव का शुभारंभ: कथा व्यास मानस माधुरी पाठक ने बताई भागवत की महत्ता

पार्वती जब देह त्याग करतीं शंकर जी उनके मुंड को अपने गले में धारण कर लेते। पार्वती के कहने पर शिव ने अमर कथा सुनाई। कथा व्यास ने कहा कि भगवान की कथा विचार, वैराग्य, ज्ञान और हरि मिलन का मार्ग बता देती है। राजा परीक्षित के कारण भागवत कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कहा कि समाज के बनाए नियम गलत हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें  व्यापार मंडल की बड़ी पहल: राठ में बना जनपद का पहला मातृ व शिशु देखभाल प्रतीक्षालय

भगवान के बनाए नियम न गलत होते हैं और न ही बदले जा सकते हैं। जल विहार समिति के अध्यक्ष केजी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, रमेश सर्राफ, महामंत्री डॉ आरजी गुप्ता, पंकज सोनी, राजू सोनी, काशी प्रसाद गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, अल्लू अग्रवाल, सतीश नंदा, प्रदीप जड़िया, परीछित बृजभूषण सोनी सोनी आदि रहे।

3 thoughts on “जलविहार महोत्सव राठ: भगवान शिव ने माता पार्वती को सुनाई अमर कथा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version