International Book of Records में दर्ज हुई बालों से बनी आरती की पेंटिंग
International Book of Records में राठ की आरती वर्मा की पेंटिंग शामिल हुई है। एक गरीब परिवार की बेटी ने अपने हुनर का परचम फहरा दिया।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
International Book of Records किया अपने नाम
Hamirpur: अभावों में पली बढ़ी राठ की बेटी आरती वर्मा को अपनी बालों से बनाई पेंटिंग से विश्व स्तर पर पहचान मिली है। मानव बालों से बनी 155.1 फिट लंबी पेंटिंग इंटर नेशनल बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुई है। यह पेंटिंग फॉर्ब्स वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें फॉर्ब्स वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल हुई आरती की बालों से बनी 155 फिट लंबी पेंटिंग
155.1 फिट लंबी व 3 फिट चौड़ी पेंटिंग बनाई थी
राठ शहर के चरखारी रोड नई बस्ती निवासी आरती वर्मा के बताया कि उनके पिता पिता खेमचंद्र वर्मा साइकिल रिपेयरिंग की दुकान किए हैं। उन्होंने 4 जून को मां शारदा बालिका इंटर कालेज के बरामदे में बालों से 155.1 फिट लंबी व 3 फिट चौड़ी पेंटिंग बनाई थी। पर्यावरण दिवस व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्म दिवस पर इस पेंटिंग का अनावरण किया गया था।
यह भी पढ़ें गोल्डन लायनेस क्लब प्रेरणा ने स्वतंत्रता दिवस पर वृद्धाश्रम में बांटी खुशियां
जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने किया सम्मानित
आरती ने बताया कि पेंटिंग बनाने का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना व सरकारी योजनाओं से अवगत कराना था। सोमवार को तहसील सभागार में उन्हें मेडल पहनाकर व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, चेयरमैन श्रीनिवास बुधौलिया, डीएम घनश्याम मीणा, एसपी डॉ दीक्षा शर्मा, एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने उन्हें बधाई दी।
यह भी पढ़ें शिवशक्ति शस्त्र सन्यासी यात्रा: गदा, तलवार, कटार, भाले, फरसा के साथ दिखाया शौर्य
डिप्रेशन में थीं जब मिला आईडिया
International Book of Records बनाने वाली आरती ने बताया कि इस पेंटिंग को बनाने का विचार 2018 में उनके मन में आया था। उस समय आर्थिक तंगी के चलते उनकी पढ़ाई पर ग्रहण लग रहा था और वह डिप्रेशन में थीं। उन्होंने लंबे इंतजार के बाद पांच बोरी बाल इकट्ठा करने के बाद अपने सपने को साकार किया है। इस पेंटिंग में करीब 53 चित्र बनाए थे।