राठ पहुंचे भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा, क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए कही यह बड़ी बात
नेहा वर्मा, संपादक ।
“यदि लगन व मेहनत से कोई काम किया जाए तो मुकाम तक पहुंचा जा सकता है। क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रहे हैं।” – आशीष नेहरा

Hamirpur News : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी व गुजरात टाइटंस के हैड कोच आशीष नेहरा राठ नगर के इंडस वैली पब्लिक स्कूल में संचालित आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी पहुंचे। एकेडमी के छात्रों के बैट पर आटोग्राफ देते हुए उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
गुजरात टाइटंस् (आईपीएल) के हैड कोच आशीष नेहरा ने कहा कि यदि लगन व मेहनत से कोई काम किया जाए तो मुकाम तक पहुंचा जा सकता है। क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब टी 20 क्रिकेट का नया प्रारूप चल रहा है। कहा कि आने वाले दिनों में बुंदेलखंड से भी खिलाड़ी देश की टीम तक पहुंच सकते हैं।
विद्यालय के निदेशक विशाल सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं हैं। जरूरत है उन्हें निखारकर उचित मंच उपलब्ध कराने की। एकेडमी में छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य अंकित शर्मा, कोच नरेंद्र नेगी, राजाराम, अभिषेक राजपूत, फहीम बेग, नरेश कुमार आदि रहे।