राठ में इंडियन बैंक के एटीएम में हुई चोरी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
Theft at Indian Bank ATM: बेखौफ बदमाशों ने राठ के इंडियन बैंक शाखा में लगे एटीएम पर हाथ साफ कर दिए। बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों व सुरक्षा कर्मी का भी खौफ नहीं रहा।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Hamirpur: राठ में चोरों ने इंडियन बैंक के एटीएम को निशाना बनाया। चार पहिया वाहन से आये चोरों ने केबिन का दरवाजा तोड़ दिया। जहां रखीं चार बैटरियां व एक यूपीएस उठाकर ले गए। शाखा प्रबंधक ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी है।
यह भी पढ़ें चिल्ली हत्याकांड में चौंकाने वाला बयान: एक नहीं चार नकाबपोशों ने किया था हमला
Indian Bank ATM Theft: राठ में मुख्य मार्ग स्थित इंडियन बैंक शाखा से सटा हुआ एटीएम है। मंगलवार रात एटीएम में चोर घुस गए। शाखा प्रबंधक रजनीश कुमार ने बताया कि चार बैटरी व यूपीएस चोरी हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है। बताया कि चोर चार पहिया वाहन से आए थे।
यह भी पढ़ें Parents Alert: बच्चों में बढ़ रहा Silent Heart Attack, इन लक्षणों को न करें नजर अंदाज़
इससे पहले बैंक शाखा के अंदर से बहगांव निवासी बृजभूषण के बैग से 50 हजार रुपये चोरी हो गए थे। इसी गांव की कमलेश रानी ने धोखाधड़ी करते हुए खाते से रुपये निकालने का आरोप लगाया था। बताया कि उनके खाते में 144232 रुपये थे। बैंक शाखा में सीसीटीवी कैमरों व सुरक्षा कर्मियों के होने के बावजूद वारदातें हो रहीं हैं।