क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ सपाइयों ने किया जोरदार प्रदर्शन

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

“डॉ आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। जगह जगह धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं “

In Rath, Samajwadi Party workers staged a strong protest against Home Minister Amit Shah
In Rath, Samajwadi Party workers staged a strong protest against Home Minister Amit Shah

Hamirpur News : राठ में गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ सपाइयों ने किया जोरदार प्रदर्शन। गृहमंत्री के बयान से आक्रोशित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। जहां से तहसील पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अभिमन्यु कुमार को ज्ञापन सौंपा।

 

 

यह भी पढ़ें  मासूम बेटे को गोद में लिए पति का इंतजार कर रही थी खुशी, आई मौत की खबर

 

 

सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष मानसिंह यादव के नेतृत्व में सपाईयों ने विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञापन में बताया कि गृहमंत्री की डॉ आंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी से आंबेडकरवादियों में रोष है। नारेबाजी करते हुए गृहमंत्री के त्यागपत्र की मांग की। वहीं ज्ञापन में सपाईयों ने माफी मांगने व भविष्य में इस तरह की टिप्पणी न करने की मांग की है।

 

 

यह भी पढ़ें  चेतावनी: तीन दिन में नहीं बिकी मूंगफली तो प्रदर्शन करेंगे किसान

 

 

इस प्रदर्शन में पूर्व विधायक अनिल अहिरवार, सत्यपाल यादव, रामसजीवन यादव, चंद्रशेखर चौधरी, मैराज राईन, चंद्रवती वर्मा, दिनेश प्रताप सिंह लोधी, मातादीन पासवान, रिंकू वर्मा आदि रहे। प्रदर्शन के दौरान सीओ राजेश पांडेय, कोतवाल रामआसरे सरोज भारी पुलिस फोर्स के साथ रहे।

error: Content is protected !!