राठ में फोन की केबिल को लेकर हुए विवाद में किया फायर, युवती ने रायफल छीनकर पुलिस को सौंपी
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ में मोबाइल फोन की रीड (केबिल) को लेकर दो दोस्तों में विवाद हो गया। एक आरोप है कि एक युवक ने अपने दोस्त पर लाइसेंसी रायफल से फायर झोंक दिया। जिसमें वह बाल बाल बच गया। पीड़ित युवक की बहन ने परिजनों की मदद से राइफल छीनकर पुलिस के हवाले कर दी। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें भवन निर्माण में काम कर रहा मजदूर हाईटेंशन लाइन के करंट से झुलसा, हुई मौत
छोटी जुलैहटी मोहल्ला निवासी सोनम सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर में उनके भाई आशीष कुमार को उसके दोस्त रविंद्र ने घर बुलाया जहां दोनो ने आपस में खाना पीना खाया। तभी मोबाइल फोन की रीड (केबिल) को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद होने पर आशीष अपने घर भाग आया। कुछ देर बाद रविंद्र भी उनके घर आकर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर दोनों में मारपीट होने पर बीच बचाव कर रविंद्र को भगा दिया।
यह भी पढ़ें राठ में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत
आरोप लगाया कि रविंद्र अपने घर से लाइसेंसी रायफल बंदूक लेकर आया और उनके भाई पर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। फायर होने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। सोनम ने अपनी परिजनों की मदद से रायफल छीनकर कोतवाली लाई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। क्राइम इंस्पेक्टर दिनेश पांडेय ने बताया कि मारपीट में घायल आशीष को सीएचसी भेजा गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर जांच की जा रही है।