हमीरपुर में फ़िल्म सोले की बीरू बनी महिला, पानी की टंकी पर चढ़कर किया हंगामा
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।
Hamirpur News : हमीरपुर में एक महिला ने फ़िल्म सोले के बीरू की तरह पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा किया। जिसे टंकी से उतारने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। फिलहाल उसे सुरक्षित उतार लिया गया है।
बृहस्पतिवार दोपहर विकास भवन कुछेछा में एक महिला पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गई। टंकी के ऊपर चढ़ी महिला ने हंगामा शुरू कर दिया। यह तमाशा देख मौके पर मौजूद अधिकारियों के हाथपैर फूल गए। अधिकारियों ने उसे समझाने का प्रयास किया पर वह किसी की बात नहीं सुन रही थी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची कुछेछा पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे टंकी से नीचे उतार पाया। महिला की पहचान ललपुरा थाना क्षेत्र के पौथिया गांव निवासी फूलवती (45) पत्नी लालता प्रसाद के रूप में हुई। लालता ने बताया कि करीब 6 साल से पत्नी का मानसिक संतुलन खराब है। जिसकी हरकतों से पूरा घर परेशान रहता है। महिला के टंकी से नीचे उतरने पर प्रशासन ने चैन की सांस ली।