राठ कोतवाली गेट पर हाईवोल्टेज ड्रामा, अवैध संबंध के आरोप में दो पक्षों की महिलाएं आपस मे भिड़ीं
न्यूज डेस्क, विराट न्यूज नेशन ।
Hamirpur News: मझगवां थाने में यूपी 112 में तैनात सिपाही की पत्नी ने पति पर मोहल्ले की ही युवती से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया। कोतवाली गेट पर सिपाही की पत्नी, साली, आरोपी युवती व उसके परिजनों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में सिपाही की साली बेहोश हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों पर शांतिभंग में कार्रवाई की है। इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी।
यह भी पढ़ें परचून की दुकान में लगी आग से दुकानदार झुलसा, 50 हजार रुपये और डेढ़ लाख का सामान जला
महोबा जिले के खरेला थाने के पड़ोरा गांव निवासी शिवकुमारी परिहार ने बताया कि उनके पति रामू परिहार मझगवां थाने में यूपी 112 में सिपाही हैं। वह अपने पति के साथ अतरौलिया मोहल्ले में किराए से कमरा लेकर रहतीं हैं। आरोप लगाया कि मोहल्ले की ही युवती ने उनके पति को प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोप है करीब सात माह से युवती व उनके पति के बीच अवैध संबंध हैं। जिसके बाद उनके पति उनके साथ मारपीट करने लगे।
यह भी पढ़ें Hamirpur News: ढाबे पर गांजा बेच रही थी महिला, वीडियो वायरल हुआ तो हो गई गायब
महिला ने बताया कि 2 जनवरी को पति ने मारपीट की जिसपर वह मायके चलीं गईं। 10 फरवरी को देवर श्यामू सिंह परिहार मायके से ले आए। बुधवार को वह अपनी बहन के साथ आरोपी युवती के घर उसे समझाने गईं। आरोप लगाया मौके पर आए उनके पति व युवती ने उन्हें व उनकी बहन के साथ मारपीट की। मोबाइल फोन व स्कूटी तोड़ दी। बृहस्पतिवार दोपहर सिपाही की पत्नी अपनी बहन के साथ कोतवाली पहुंची। युवती पर पति को प्रेमजाल में फंसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की।
यह भी पढ़ें Hamirpur News: खेत से जानवर भागते समय करंट की चपेट में आये किसान की हुई मौत, लखनऊ में हो रहा था इलाज
इसी बीच आरोपी युवती और उसकी मां भी कोतवाली के बाहर पहुंच गई। महिला का आरोप है कि कोतवाली से बाहर निकल रही उसकी बहन को आरोपी महिला व उसके परिजन कोतवाली गेट पर पकड़ कर मारपीट करने लगे। देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस मे भीड़ गए और कोतवाली गेट पर ही मारपीट होने लगी। महिलाओं ने एक दूसरे के बाल पकड़कर जमकर पीटा। मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने उन्हें अलग किया। कोतवाल रामआसरे सरोज ने कहा कि दोनों पक्षों पर शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।