क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में हार्वेस्टर चालक ने अपने मालिक को किया लहूलुहान

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ में शराब के लिए पैसे न देने पर हार्वेस्टर चालक व मालिक के बीच विवाद हो गया। चालक व उसके साथी ने हार्वेस्टर के मालिक को लोहे की सब्बल से पीट कर घायल कर दिया। वहीं 40 हजार रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गए। हार्वेस्टर मालिक ने कोतवाली पहुंच तहरीर दी है।

 

 

यह भी पढ़ें – हल्दी के महाचमत्कारिक उपाय, पढ़ कर हैरान हो जाएंगे, Turmeric Miracle Remedies

 

पंजाब प्रान्त के पटियाला जनपद के अजनौह द खुर्द निवासी दर्शन सिंह ने बताया कि राठ क्षेत्र में अपना हार्वेस्टर लेकर फसलों की कटाई के लिए आए हैं। पटियाला के ही गोल्डी व हैप्पी उर्फ गुरुवेंदर को हार्वेस्टर चलाने के लिए रखे हैं। दर्शन ने बताया कि शनिवार रात कोतवाली क्षेत्र के टूंका गांव में कटाई के बाद अपने पुत्र के साथ खेत में बैठे खाना खा रहे थे।

 

 

यह भी पढ़ें – आर्थिक तंगी से परेशान हैं, कर लें यह आसान उपाय, नहीं होगी कभी धन की कमी

 

 

इसी दौरान गोल्डी व हैप्पी ने शराब के लिए रुपये मांगे। न देने पर लोहे की रोड मार कर उन्हें घायल कर दिया। आरोप लगाया कि दोनों रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गए जिसमें 40 हजार रुपये थे। मौके पर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने खोजबीन की लेकिन आरोपियों का पता नहीं चला। कोतवाली के एसएसआई विवेक त्रिपाठी ने कहा कि शराब के नशे में आपस में मारपीट हुई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version