स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बांटेंगे तिरंगा
Har ghar Tiranga abhiyan: हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत महोबा भाजपा जिला कार्यालय में जिला कार्ययोजना बैठक हुई। जिसमें हर घर तिरंगा अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गईं। अभियान को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां और निर्देश दिए।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Har ghar Tiranga abhiyan: गर्व से मनाएंगे स्वतंत्रता दिवस।
Mahoba: हर घर तिरंगा अभियान जिला कार्ययोजना बैठक में मुख्य अतिथि, जिला प्रभारी संजीव श्रंगऋषि ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर तिरंगा बाटेंगे। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की बिजय में पूरी दुनिया को भारत की ताकत दिखाने के बाद यह स्वतंत्रता दिवस बहुत ही गर्व के साथ मनाया जाएगा। यात्रा 1 किलोमीटर से 2 किलोमीटर तक होगी शहीद स्मारक से शुरू होकर शहर के प्रमुख स्थलों से गुजर कर जाएगी।
यह भी पढ़ें शिवशक्ति शस्त्र सन्यासी यात्रा: गदा, तलवार, कटार, भाले, फरसा के साथ दिखाया शौर्य
Har ghar Tiranga abhiyan में शहीदों के परिजनों का होगा सम्मान
जिला प्रभारी ने कहा कि प्रत्येक मंडल में युद्ध वीरों, शहीदों, देश की सेवा में प्राण निछावर करने वाले पुलिसकर्मियों के घरों का दौरा कर उनके परिजनों को सम्मानित करेंगे। 12 से 14 अगस्त तक स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्मारकों स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी महत्वपूर्ण स्थान के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छता अभियान के बाद पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।
यह भी पढ़ें हैवानियत: प्रेमी को मारकर उठा ले गए प्रेमिका, जंगल में युवती चीखती रही, अस्मत लूटते रहे दरिंदे
विभाजन की विभीषिका पर निकलेगा मौन जुलूस
बताया कि 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर सभी जिलों में मौन जुलूस संगोष्ठी होगी। विभाजन से प्रभावित लोगों से भेंट कर उनका हाल जानेंगे। इस अवसर पर प्रदर्शनी का आयोजन होगा। बैठक में प्रत्येक स्तर के कार्यक्रमों की योजना बनाई गई। भव्य तरीके से एक सप्ताह तक हर घर तिरंगा के तहत कार्यक्रम आयोजन पर चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें राठ में 7 साल की बच्ची से रेप: चाचा कहकर जिसकी गोदी में खेलती थी वही बन गया हैवान
प्रत्येक मंडल में होगी मंडल कार्यशाला
अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन लाल कुशवाहा ने कहा कि 7 से 8 में प्रत्येक मंडल में मंडल कार्यशाला आयोजित होगी। जिसमें हर घर तिरंगा अभियान को लेकर योजना बनाई जाएगी। जिले के पदाधिकारी पहुंचकर बैठक लेंगे। 10 से 12 अगस्त को प्रत्येक मंडल में तिरंगा यात्रा का आयोजन होगा। जिसमें युवा मोर्चा और महिला मोर्चा की प्रमुख भूमिका रहेगी।
यह भी पढ़ें राठ के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा; क्राइम ब्रांच के दरोगा व सिपाही की मौत
बैठक में वरिष्ठ मार्गदर्शक,समाजसेवी शिवकुमार गोस्वामी, अभियान के जिला संयोजक तेज प्रकाश शिवहरे, सहसंयोजक रोशन सिंह, संदीप तिवारी, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष विभा पुरवार, जिला मीडिया प्रभारी सत्येंद्र प्रताप आदि रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री अमित शर्मा ने किया।
Awsome site! I am loving it!! Will be back later to read some more. I am taking your feeds also
I’ve been browsing online more than three hours these days, yet I by no means discovered any interesting article like yours. It is pretty worth sufficient for me. Personally, if all webmasters and bloggers made good content as you did, the net will probably be much more helpful than ever before. “A winner never whines.” by Paul Brown.