Hamirpur : पैर छूकर आशीर्वाद लिया और बैग छीनकर भाग गए टप्पेबाज
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।
Hamirpur News : गोहांड में बाइक सवार टप्पेबाजों ने महिला के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। बातों में उलझाकर उसका बैग छीन लिया और भाग गए। पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जालौन जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र के धरगुवां गांव निवासी उत्तरा उर्फ पुष्पा पत्नी गोविंद राजपूत ने बताया कि 14 अप्रैल को अपने मायके जरिया थाने के इटैलिया बाजा गांव जा रहीं थीं। वाहन न मिलने पर गोहांड तिराहे से पैदल ही गांव के लिए चल दीं। कुछ दूर चलने के बाद एक पेड़ के नीचे बैठ कर थकान मिटाने लगीं।
तभी बाइक सवार दो व्यक्ति वहां पहुंचे और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। किसी व्यक्ति का पता पूँछते हुए उन्हें बातों में उलझाया और बैग लेकर भाग गए। बताया कि बैग में सोने की झुमकी, मंगलसूत्र, पायल कपडे व पांच हजार रुपये रखे थे। काफी तलाश की पर टप्पेबाजों का कोई पता नहीं चला।