Hamirpur : राशन कोटा चयन में मारपीट करने पर दो पक्षों के 19 लोगों पर रिपोर्ट
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।
Hamirpur News : राठ के टोला गांव में सरकारी राशन की दुकान आवंटन के दौरान हुई मारपीट में दोनों पक्षों से 19 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। वोटिंºग से पहले ही ब्लाक अधिकारियों व पुलिस के सामने दो गुटों में लाठी, डंडे व कुल्हाड़ियां चलीं थीं। महिलाओं ने शौचालय में छिपकर जान बचाई।
टोला गांव निवासी होमगार्ड पूरन सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर कोटा संबंधी बैठक चल रही थी। तभी कोटा के लिए वोटिंग के विवाद में ह्रदेश, पुष्पेंद्र, द्रगपाल, शिवम, पवन, गौरव, सौरभ, अनमोल, सुरेश, नीरज ने गालीगलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट की। बचाने पहुंचे भाई खेमचंद्र व भतीजे अजय के साथ भी मारपीट की।
।
दूसरे पक्ष से पवन ने बताया कि उसकी बड़ी मां सरस्वती को श्यामू हाथ पकड़कर दूसरे खेमे में ले गया। विरोध करने पर श्यामू, प्रदीप, ग्राम प्रधान नवल किशोर, पूरन, अजय, संतराम, जीतू, केशर व श्रीकांत ने डंडों व कुल्हाड़ी से उनके साथ मारपीट की। बचाने पहुंचे अनमोल मिश्रा के साथ भी मारपीट की। कोतवाल रामआसरे सरोज ने कहा कि दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।