उत्तर प्रदेशराज्यहमीरपुर

हैवानियत की हदें पार: हमीरपुर में वृद्ध ने पौत्री से किया दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज

Spread the love

Hamirpur rape case 2025: हमीरपुर के जरिया थाना क्षेत्र में 65 वर्षीय वृद्ध ने अपनी 13 वर्षीय पौत्री से दुष्कर्म किया। पीड़िता ने परदादी और बुआ को आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज किया।

 

 

 

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

 

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 65 वर्षीय वृद्ध ने अपनी 13 वर्षीय पौत्री से दुष्कर्म किया। पीड़िता ने डर और लोकलाज के कारण पहले चुप्पी साध ली थी, लेकिन दूसरी बार दुष्कर्म के प्रयास पर उसने परदादी और बुआ को आपबीती सुनाई।

 

परिजनों की शिकायत पर बुधवार देर शाम आरोपी दादा के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है और आरोपी की तलाश जारी है।

 

यह भी पढ़ें  TET exam trauma case : राठ में शिक्षक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

 

Hamirpur rape case 2025: घटना का विवरण

पीड़िता कक्षा 6 की छात्रा है। पिता की मौत और मां के दूसरी जगह जाने के बाद वह छोटे भाई संग दादा के पास रह रही थी। 26 अगस्त को स्कूल बैग लेने घर लौटी तो दादा ने अंदर से दरवाजा बंद कर दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी। 11 सितंबर की सुबह दोबारा प्रयास करने पर किशोरी ने रोते हुए परदादी को पूरी घटना बताई। इसके बाद दिल्ली में रह रहे चचेरे बाबा और बुआ को जानकारी दी गई। 12 सितंबर को बुआ गांव पहुंचीं और पीड़िता को अपने साथ ले गईं।

 

यह भी पढ़ें  बदायूं की गजब Love Story: 9 बच्चों की मां का 32 साल छोटे युवक से इश्क़

 

Hamirpur rap में पुलिस की कार्रवाई

बुधवार को परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी दादा के खिलाफ तहरीर दी। थाना प्रभारी मयंक चंदेल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। धारा 376 (दुष्कर्म) पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए गए हैं।

 

Hamirpur rape case 2025: समाज के लिए बड़ा सबक

यह घटना एक बार फिर बताती है कि बाल यौन शोषण (Child Sexual Abuse) के खिलाफ कड़ी निगरानी और जागरूकता बेहद जरूरी है। घर परिवार के भीतर होने वाले ऐसे अपराध बच्चों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करते हैं।

 

पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के बारे में पढ़ें
राष्ट्रीय महिला आयोग की आधिकारिक वेबसाइट

 

3 thoughts on “हैवानियत की हदें पार: हमीरपुर में वृद्ध ने पौत्री से किया दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज

  • I like this internet site because so much utile stuff on here : D.

  • whoah this blog is magnificent i really like studying your posts. Keep up the great paintings! You know, a lot of persons are searching round for this information, you could aid them greatly.

  • You actually make it seem so easy with your presentation but I find this matter to be actually something which I think I would never understand. It seems too complex and extremely broad for me. I am looking forward for your next post, I’ll try to get the hang of it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!