क्षेत्रीयहमीरपुर

Hamirpur News : सांड़ ने श्रमिक पर किया हमला, गले में सींग घुसा और हो गयी दर्दनाक मौत

Spread the love

Neha varma

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : जनपद मुख्यालय में आपस मे लड़ रहे सांड ने श्रमिक पर हमला कर दिया। उसके गले में सांड़ का सींघ घुस गया। परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत से घर मे कोहराम मचा है।

 

 

यह भी पढ़ें  Hamirpur Accident : ट्रक व डंपर की जोरदार भिड़ंत में दो की मौत, एक की हालत नाजुक

 

 

हमीरपुर के गांधी नगर नई बस्ती निवासी रिंकू ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे उसका बढ़ा भाई लवकुश (23) सिटी फारेस्ट की रास्ता से घर लौट रहा था। रास्ते मे दो सांड़ आपस मे लड़ रहे थे। लवकुश वहां से निकला तो सांड़ ने हमला कर दिया। उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया। उसके गले में सींग घुसने से गंभीर घायल हो गया।

 

 

यह भी पढ़ें  Rath: दो बाइकों की टक्कर में घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत

 

 

राहगीरों ने किसी तरह सांड़ को भगाकर उसे बचाया। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बताया कि उसका अभी विवाह नहीं हुआ था। बालू खदान में मजदूरी से अपना व परिवार का भरण पोषण करता था। बताया कि पड़ोस में एक शादी है। जिसमें बरात जाने के लिए वह घर आया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!