क्षेत्रीयहमीरपुर

Hamirpur News : महिला के मुंह में कपड़ा लगाकर की छेड़छाड़, बचाने पहुंचे पति व देवर को पीटा

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : राठ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गांव के ही युवक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उसे बचाने पहुंचे पति व देवर के साथ आरोपी और उसके भाईयों ने मारपीट की है।

 

 

यह भी पढ़ें  Monalisa की बहन Ishika की खूबसूरत आँखों पर फिदा हुए फैंस – बोले, “Mahakumbh Viral के बाद इन्हें भी बड़ा ब्रेक मिलना चाहिए

 

 

पीड़ित महिला ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह 9 बजे खाना बना रहीं थीं। पति व देवर बाहर गए थे वहीं देवरानी शौच करने गईं थीं। तभी गांव का युवक उनके घर में घुस आया। आरोप लगाया कि युवक ने उनका मुंह कपड़े से दबा दिया और छेड़खानी करने लगा। मौके पर पहुंचीं देवरानी ने बीचबचाव किया और पति व देवर को बुला लिया।

 

 

यह भी पढ़ें  India’s First Female Railway Porter: संध्या मारवी की संघर्ष और सफलता की कहानी | Katni Railway Station

 

 

पीड़िता ने बताया कि मौके पर आए उनके पति व देवर ने आरोपी का विरोध किया। जिसपर आरोपी के दो भाई भी आ गए। आरोप है कि तीनों ने मिलकर उनके पति व देवर के साथ मारपीट की। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है। बताया कि मारपीट में पति व देवर को चोटें आईं हैं। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version