क्षेत्रीयहमीरपुर

Hamirpur News: दो लोगों से हुई लूट की घटना से भड़के ग्रामीण, थाना पहुंचकर किया हंगामा

Spread the love

Neha varma

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : मझगवां थाना क्षेत्र के टोला रावत गांव में दो लोगों के साथ लूट की घटना से ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों ने थाने पर पहुंच कर जमकर हंगामा किया। ग्रमीण पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। सूचना पर सीओ राजकुमार पांडेय थाना पहुंचे। ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया।

 

 

यह भी पढ़ें  प्रधान प्रतिनिधि और पशु चिकित्सक को बदमाशों ने लूटा, शादी समारोह से लौट रहे थे घर

 

 

टोला रावत गांव निवासी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शत्रुघ्न व इसी गांव के पशु चिकित्सक रामसिंह पाल के साथ रविवार शाम को बदमाशों ने लूट की थी। दोनों अपनी अपनी बाइक से राठ में एक शादी समारोह से वापस गाँव लौट रहे थे। पहले बदमाशों ने प्रधान प्रतिनिधि को निशाना बनाया। कुछ देर बाद पीछे से आ रहे पशु चिकित्सक के साथ भी लूट की। दोनों के फोन व करीब 6 हजार रुपए छीन लिए। बदमाश दोनों की बाइक की चाभियाँ भी ले गए।

 

 

यह भी पढ़ें  राठ में किसान यूनियन की पंचायत- कर्ज व बिजली के बिल माफी का मुद्दा उठाया

 

 

दोनों ने गांव पहुंच कर घटना की जानकारी दी। गांव के दो लोगों के साथ हुई लूट की घटना से ग्रामीण भड़क गए। सोमवार सुबह ग्रामीण थाने पहुंचे व घेराव करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस चोरी व लूट की घटनाएं रोकने में नाकाम है। लूट की घटना और थाने में हंगामा होने की सूचना पर सीओ राजकुमार पांडेय मौके पर पहुंचे। मुकदमा दर्ज कर मामले का खुलासे का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।

 

 

यह भी पढ़ें  बस चालक पर टक्कर मारकर ट्रक को क्षतिग्रस्त करने का आरोप, बस सवार तीन की हुई थी मौत

 

टोला रावत गांव की भगवंती पत्नी चेतराम कुशवाहा ने बताया कि 22 फरवरी को उनकी दो बेटियों की शादी है। शादी के लिए घर में दहेज का सामान, जेवरात व रुपये रखे थे। 28 जनवरी को उनके घर में चोरी हुई थी। आहट मिलने पर ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ लिया था। जिसे पुलिस के हवाले कर दिया था। बताया अगले दिन थाने पहुंचे तो बताया गया कि चोर लघुशंका के बहाने से भाग गया है। तीन दिन बाद गांव के उमाशंकर पाल के यहां से 35 हजार रुपये व दो लाख कीमत के जेवरात चोरी हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!