क्षेत्रीयहमीरपुर

Hamirpur News : महारुद्राभिषेक के साथ हुई महाकालेश्वर शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : राठ शहर के लुधियातपुरा मोहल्ला में आस्थावानों ने जीर्णशीर्ण हो चुके महाकालेश्वर मंदिर का पुनर्निमाण कराया। जहां रुद्राभिषेक के साथ शिवलिंग व शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गई। शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। वहीं भंडारे के साथ तीन दिवसीय अनुष्ठान का समापन हुआ।

 

 

यह भी पढ़ें  Hamirpur News : प्यार के खुमार में परिजनों की रजामंदी ठेंगे पर रख युवती ने मंदिर में प्रेमी से भराई मांग

 

 

मंदिर में तीन दिन तक अनुष्ठान चला। बुधवार को रुद्राभिषेक किया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था व विस्वास के साथ हजारा भरा। बनारस से आए पं. सुरेंद्र कुमार शुक्ला व बसेला के रविंद्र महाराज ने वैदिक रीतिरिवाज से अनुष्ठान संपन्न कराए। गुरूवार को शोभा यात्रा निकाली गई। नगर भ्रमण के साथ ही चौपरा मंदिर में पूजा अर्चना की। जिसके बाद वापस मंदिर पहुंचने पर यात्रा का समापन हुआ।

 

 

यह भी पढ़ें  PM Awas Yojana 2025: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, जरूरी दस्तावेज और आवेदन लिंक

 

 

वहीं देर शाम तक भंडारा चलता रहा। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। अनुष्ठान के मुख्य यजमान हार्डवेयर व्यापारी अमित गुप्ता रहे। वहीं समिति के अध्यक्ष बीरसिंह सेंगर, भूरे, आशीष, धर्मेंद्र साहू, गोविंददास, राजेश गुप्ता, बल्देव, हरि प्रजापति, सतीश गुप्ता, गोपाल साहू, कमलेश साहू, रिंकू साहू, महादेव आदि श्रद्धालुओं का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!