क्षेत्रीयहमीरपुर

Hamirpur News: बाग की रखवाली कर रहा युवक अंधे कुएं में गिरा और रात भर मदद के लिए लगाता रहा गुहार

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News: गोहांड में बाग की रखवाली करने गया युवक देर रात शराब के नशे में सूखे कुएं में जा गिरा। रात भर मदद के लिए चीखपुकार मचाता रहा। ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने कुएं से बाहर निकाला व अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक इलैक्ट्रोनिक सामानों का मैकेनिक था।

 

 

यह भी पढ़ें  परचून की दुकान में लगी आग से दुकानदार झुलसा, 50 हजार रुपये और डेढ़ लाख का सामान जला

 

गोहांड कस्बे के कैलाश नगर मोहल्ला निवासी गुलजारी लाल अहिरवार ने बताया कि उनके चाचा छल्ली के नाम पर पांच बीघा जमीन है। जिसमे बगिया लगी हुई है। बृहस्पतिवार की रात बेटा देवीदीन अहिरवार (36) बगिया की रखवाली के लिए रात में लेटा था। शराब के नशे में खेत किनारे बने कुएं में गिर गया।

 

 

यह भी पढ़ें राठ में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर कार की टक्कर से किसान की मौत, खेत से घर लौट रहा था किसान

 

 

शुक्रवार सुबह बड़ा बेटा कालीचरन बगिया में पहुंचा जहां देवीदीन कुएं में पड़ा चीख रहा था। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक इलैक्ट्रिक सामानों का मैकेनिक था। मौत पर मां प्रेमरानी, पत्नी शारदा, बेटी पायल, बेटा अभय का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

You May Like This  

 

 

 

 

 

 

 

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version