Hamirpur News: खेत से जानवर भागते समय करंट की चपेट में आये किसान की हुई मौत, लखनऊ में हो रहा था इलाज
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News: राठ क्षेत्र में चिकासी थाने के हरदुआ गांव में खेत से जानवर भगाते समय एक किसान करंट लगने से झुलस गया। जिसका लखनऊ में इलाज चल रहा था। शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें वेलेंटाइन डे पर निभाया वचन: पति की मौत होने पर वियोग में पत्नी ने भी दी जान
राठ कोतवाली क्षेत्र के इटायल गांव निवासी धरमपाल अहिरवार ने बताया कि हरदुआ गांव निवासी उनके ससुर रामस्वरूप अहिरवार (60) बुधवार सुबह अपने खेत में जानवर भगा रहे थे। जानवर भगाते समय उनका डंडा ऊपर से निकली विद्युत लाइन के संपर्क में आ गया और वह करंट से झुलस गए। जानकारी होने पर परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें Hamirpur News: एक ही साड़ी से लटके मिले पति पत्नी के शव, दो साल पहले हुई थी शादी
जहां से डॉक्टर ने मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया। उरई में इलाज के दौरान आराम न मिलने पर परिजन लखनऊ ले गए। शुक्रवार सुबह लखनऊ में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के नाम पर आठ बीघा कृषि भूमि है। जिसपर खेती कर परिवार का भरण पोषण करते थे। उनकी मौत पर पत्नी श्याम का रो रो कर बुरा हाल है।