उत्तर प्रदेशक्षेत्रीयराज्यहमीरपुर

Hamirpur News : महाकुंभ यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकराई, दो श्रद्धालुओं की मौत, 11 घायल हुए

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

“चालक को झपकी आने से महाकुंभ यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। दुर्घटना के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई।”

Hamirpur News: A bus full of Maha Kumbh pilgrims collided with a truck, two devotees died, 11 pilgrims were injured
Hamirpur News: A bus full of Maha Kumbh pilgrims collided with a truck

Hamirpur News : राठ कोतवाली क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर महाकुंभ प्रयागराज से हिमांचल प्रदेश जा रही यात्रियों से भरी मिनी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में बस में सवार दो यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 11 लोग घायल हैं। 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। चालक को झपकी आने से हादसा हुआ।

 

 

यह भी पढ़ें  Rath News : बालू घाट में मुनीम और उसके साथी को ट्राला कुचला, दोनों की हुई मौत

 

हिमांचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बैजनाथ थाना क्षेत्र के छोटी डोली गांव निवासी राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेवल बस संचालक हैं। बुधवार को अपनी मिनी बस में गांव से 13 लोगों को लेकर महाकुंभ में स्नान करने गए थे। शनिवार सुबह छह बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से अपने घर लौट रहे थे। बस वह खुद चला रहे थे। राठ कोतवाली क्षेत्र में पुल संख्या 130.6 के पास किनारे बालू से भरा ट्रक खड़ा था जिसका टायर फटा था। बताया कि उन्हें झपकी आ गई और बस अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से भीड़ गयी।

 

 

यह भी पढ़ें  भीषण हादसा : चाचा, भतीजा और भांजे की मौत, बहन के लिए रिश्ते की बात कर लौटते समय हुआ हादसा

 

 

दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में चीखपुकार मच गई। मौके पर यूपीडा के कर्मचारी पहुंच गए। इस दुर्घटना में बस में सवार निर्मला उर्फ गुड्डी देवी (60) व सुरेंद्र राणा (50) की मौके पर मौत हो गई। जबकि रक्षा देवी (60), जीवन देवी (58), सुदेश कुमारी (60), सुनील कुमारी (65), तम्बो देवी (65), शीलारानी (68), अंजना कुमारी (43), रंजना उर्फ अंजू (50), कुसुमलता (56), सुदर्शना (62), विपुल शर्मा (43) गंभीर रूप से घायल हो गए। यूपीडा के कर्मचारी व एम्बुलेंस कर्मियों ने घायलों को बाहर निकाला और राठ सीएचसी में भर्ती कराया।

 

 

यह भी पढ़ें  UP News : पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा का अपहरण, अपहरण कर्ताओं ने मांगी 25 लाख की फिरौती

 

 

राठ सीएचसी में तम्बो देवी, शीलारानी, रंजना, सुदर्शना व सुनील कुमारी की हालत नाजुक होने पर डॉ चंद्रशेखर राजपूत ने मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया। जिन्हें 108 एम्बुलेंस से उरई भेजा गया। वहीं अन्य घायलों का इलाज किया गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही अपर एसपी मनोज कुमार गुप्ता, एसडीएम अभिमन्यु कुमार, सीओ राजकुमार पांडेय, कोतवाल राम आसरे सरोज ने मौके व सीएचसी पहुंच घायलों का हालचाल लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!