Hamirpur : वाहन की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत, फैक्टरी में काम करने जा रहा था युवक
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।
Hamirpur News : भरुआ सुमेरपुर की एक फैक्टरी में काम पर जा रहे साइकिल सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। युवक फैक्टरी में मजदूरी करता था।
यह भी पढ़ें Hamirpur : करंट लगने से श्रमिक की मौत, ग्राम प्रधान सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पंधरी गांव निवासी तेजबहादुर कुटार (40) कस्बे की एक फैक्टरी में काम करता था। रविवार सुबह साइकिल से काम पर जा रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से पत्नी शकुंतला, बेटे अर्पित व अंकुश का रो रोकर बुरा हाल है।