क्षेत्रीयहमीरपुर

हमीरपुर; किसानों, शोषितों, दलितों व वंचितों के हक की बात करते थे डाॅ सोनेलाल

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ नगर स्थित जिला कार्यालय में अपना दल एस के जिला व अन्य पदाधिकारियों ने पार्टी के संस्थापक डाॅ सोनेलाल पटेल की जयंती पार्टी पदाधिकारियों ने धूमधाम से मनाई। वक्ताओं ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए संगठन की मजबूती पर जोर दिया।

 

यह भी पढ़ें – हमीरपुर; जान जोखिम में, फिर भी कर्तव्य पथ पर अडिग रहे डॉक्टर्स

 

Virat News Nation
Virat News Nation

महिला मंच की जिला अध्यक्ष अभिलाषा मिश्रा ने कहा कि डाॅ सोनेलाल पटेल किसानों, शोषितों व वंचितों के मसीहा रहे हैं। उन्होंने वंचितों को उनका हक दिलाने के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया। जिलाध्यक्ष जयसिंह लोधी एडवोकेट ने कहा कि पार्टी संस्थापक सोनेलाल पटेल के बताए मार्ग पर चलते हुए उनके सपने को पूरा करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मंच की साधना पटैरिया ने की।

 

यह भी पढ़ें – जो दुनियां के लिए जीता है, वह किसी एक का नहीं हो सकता, उससे कभी उम्मीद मत करो

 

Virat News Nation
Virat News Nation

इस अवसर पर जिला महासचिव प्रवेंद्र बघेल, उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, कार्यकारिणी सदस्य द्रगपाल लोधी, जयप्रकाश, जिला सचिव मजीद अहमद, ब्रजकिशोर सिंह, खलक सिंह, श्रमिक मंच के जिला अध्यक्ष संतराम वर्मा, जिला अधिवक्ता मंच नरेंद्र पाल एडवोकेट, जिला अध्यक्ष व्यापार मंच प्रहलाद मिश्रा, अमित तिवारी, किसान मंच के हेमेंद्र लोधी, छाया मिश्रा, किरन सक्सेना, रती देवी, कपिल राजपूत, युवा मंच जिला अध्यक्ष लवकुश लोधी, विधानसभा अध्यक्ष रणवीर सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!