हमीरपुर; भारतीय किसान यूनियन युवा इकाई ने सड़क पर बैठ कर किया प्रदर्शन, लहराए काले झंडे
नेहा वर्मा, संपादक ।
कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन को छह माह पूरे होने पर हमीरपुर जनपद में भारतीय किसान यूनियन द्वारा राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर बुधवार को काला दिवस मनाया। जिसके तहत नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भाकियू पदाधिकारियों द्वारा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए गए। इसी क्रम में युवा इकाई जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह राजपूत के नेतृत्व में युवा किसानों ने बंगरा राठ मार्ग पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें- हमीरपुर; किसान कानूनों के विरोध में भाकियू ने मनाया काला दिवस, किया प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन के युवा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह राजपूत बंगरा ने कहा कि सरकार ने उद्योगपतियों के इशारे पर तानाशाही रवैया अपनाते हुए तीन कृषि कानून पारित कर दिए। यह तीनों कानून उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने व किसानों का उत्पीड़न करने का काम करेंगे। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली सहित देश के कोने कोने में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। किसानों के भारी विरोध के बावजूद सरकार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। विरोध प्रदर्शन के दौरान काले झंडे लहराते हुए जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शन में कामता, शत्रुघ्न, महिपाल, नवल, देवेंद्र, विजयलाल, मिहीलाल, मुस्कान, पुष्पेंद्र, मुन्ना, कपिल, सुभाष आदि मौजूद रहे।
Advertisement…