Hamirpur Accident: एक्सीडेंटल ट्रक में पीछे से घुसी कार, एक की मौत हुई और पांच लोग घायल
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : हमीरपुर हाईवे पर महिला नाला मोड़ के पास खड़े ट्रक में कार पीछे से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार सवार बागेश्वर धाम से वापस लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें गुलाब की महक से किया नए साल का आगाज, रिश्तों को दी गर्माहट
गोंडा जनपद निवासी हनुमान सिंह, नन्हे सिंह, लल्ला सिंह, महेश सिंह, कानपुर निवासी जय सिंह तथा लखनऊ निवासी शुभम सिंह नए साल पर बागेश्वर धाम गए थे। जहां से लौट कर वापस कानपुर की तरफ जा रहे थे। हाईवे पर महिला नाला मोड़ के समीप दुर्घटना ग्रस्त खड़े ट्रक में कार पीछे से टकरा गई। इस दुर्घटना में सभी कार सवार घायल हुए। जिसमें शुभम सिंह की मौत हो गई। बाक घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
पाकिस्तान में Gadar करने पहुंचा अलीगढ़ का बाबू, माशूका से मिलने के लिए लांघ गया दुश्मन मुल्क की सरहद
ट्रक के पहिये में फंस कर दस मीटर घिसटा मिस्त्री, डेढ़ घंटे तक पहिये के नीचे तड़पने के बाद मौत
राठ में आमने सामने टकराईं दो बाइक, महोबा के राजमिस्त्री की मौत
रामलीला के मंच से अश्लील नृत्य करने पर दर्ज हुआ मुकदमा, टॉपलेस वीडियो हुआ था वायरल