राठ में आधा दर्जन दबंगों ने युवक को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ के बाजार में अपने दोस्त के साथ खरीददारी करने आए युवक को आधा दर्जन युवक जबरन अपने साथ ले गए। गहरा चौकी के पास बंधक बनाकर मारपीट की। लहुलुहान हालत में छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया।
राठ कोतवाली क्षेत्र के औंता गांव निवासी पीयूष ने बताया रविवार को अपने मित्र नितेश के साथ बाइक से खरीददारी करने कस्बा आए। दोपहर करीब 1.30 बजे वापस गांव जा रहे थे। हमीरपुर रोड ब्लाक गेट के पास कुम्हरिया गांव निवासी विनय आधा दर्जन साथियों को लिए मिला। बताया सभी ने उनके साथ गालीगलौच की।
आरोप है दबंग उसे जबरन बंधक बनाकर अपने साथ गहरा चौकी के पास धमना रोड ले गए। जहां एकांत में ले जाकर सभी ने लात घूंसों व बेल्टों से उनके साथ बुरी तरह मारपीट की। मारपीट में उनके शरीर पर गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने उसकी बाइक व मोबाइल छीन लिया था। बाद में बाइक व मोबाइल वहीं छोड़ दिया।
उन्हें लहूलुहान हालत में छोड़ कर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने कोतवाली में एक नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाल भरत कुमार ने कहा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। घायल को उपचार व डॉक्टरी परीक्षण के लिए सीएचसी भेज दिया।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.