दादी व पोती को घर से उठा ले गए, बंधक बनाकर मारपीट व छेड़छाड़ की
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; मझगवां थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसे दबंग महिला व उसकी नातिन को उठाकर ले गए। दोनों को अलग अलग बंधक बनाकर मारपीट की। तीन आरोपियों ने महिला की नाबालिग नातिन से छेड़छाड़ भी की।
महिला ने बताया रविवार रात करीब 11 बजे अपनी 14 वर्षीय नातिन के साथ घर में थीं। तभी गांव की अखिलेश, विमला व पूजा उनके घर पहुंचीं। मारपीट करते हुए उन्हें जबरन अपने घर ले गईं। जहां आरोपियों ने उन्हें बंधक बनाकर बुरी तरह से मारपीट की।
वहीं आरोपी महिलाओं के परिजन दीपक, दिलीप व झांसी के इटायल गांव निवासी सतीश उनकी नातिन को जबरन अपने साथ ले गए। बताया दोनों को अलग अलग बंधक बनाकर पट्टे व बेल्टों से मारपीट की। आरोप है दीपक, दिलीप व सतीश ने उनकी नाबालिग नातिन के साथ मारपीट करते हुए छेड़खानी की।
बताया मारपीट के दौरान दीपू भी मौजूद रहा। आरोपियों ने घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी दी। मझगवां एसओ पंकज तिवारी ने कहा तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।