Uncategorizedक्षेत्रीयहमीरपुर

ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन- रामस्वरूप ओमरे अध्यक्ष, दिलीप कुमार बने महामंत्री

Spread the love

Gram vikas adhikari association: ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन हमीरपुर के द्विवार्षिक चुनाव में रामस्वरूप ओमरे को जिलाध्यक्ष चुना गया। वहीं दिलीप कुमार को महामंत्री चुना गया है।

 

 

 

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

 

Hamirpur News: सरीला के तहसील सभागार में ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन की द्विवार्षिक निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराई गई। जिसमें रामस्वरूप ओमरे को निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना गया। वहीं दिलीप कुमार महामंत्री चुने गए।

 

 

यह भी पढ़ें  कुत्ते की बारात और बैंड-बाजा, क्या यही रह गयी है हमारी प्राथमिकता?

 

चुनाव अधिकारी अजय निरंजन व ओमप्रकाश प्रजापति ने बताया कि सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। बताया कि ब्रजेश कुमार शुक्ला प्रान्तीय प्रतिनिधि, अजीत सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रियंका सिंह उपाध्यक्ष, विनोद कुमार कोषाध्यक्ष, धीरज कुमार संयुक्त मंत्री, मेहरवान सिंह संगठन मंत्री, बालेश्वर द्विवेदी मीडिया प्रभारी, महेंद्र कुमार वर्मा प्रवक्ता व सुरेश कुमार वर्मा को ऑडीटर चुना गया।

 

 

यह भी पढ़ें  Hamirpur: रिसोर्ट के मैनेजर को 36 घंटे रिसोर्ट में बंधक बनाकर रखा और की मारपीट

 

 

Gram vikas adhikari association: मुख्य अतिथि ग्राम विकास अधिकारी एसोसियेशन के प्रान्तीय महामंत्री रमेश कुमार उदैनिया, सेवानिवृत्त ग्राम विकास अधिकारी अजय कुमार निरंजन, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश प्रजापति, नीतेश सिंह चंदेल आदि रहे। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

3 thoughts on “ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन- रामस्वरूप ओमरे अध्यक्ष, दिलीप कुमार बने महामंत्री

  • Of course, what a splendid site and instructive posts, I definitely will bookmark your website.Best Regards!

  • Utterly composed content, regards for selective information. “No human thing is of serious importance.” by Plato.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version