गोल्डन लायनेस क्लब प्रेरणा ने स्वतंत्रता दिवस पर वृद्धाश्रम में बांटी खुशियां
Golden Lions Club Prerna: गोल्डन लायनेस क्लब प्रेरणा ने स्वतंत्रता दिवस पर वृद्धाश्रम में खुशियां बांटीं। वृद्ध जनों को फल, मिठाई व जरूरत का सामान वितरित किया।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Hamirpur: राठ में गोल्डन लायनेस क्लब प्रेरणा ने नगर के वृद्धाश्रम में स्वतंत्रता दिवस पर सेवा कार्य किया। बुजुर्गों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए उन्हें फल, मिठाई व जरूरत का सामान दिया।
यह भी पढ़ें Janmashtami Celebration in Rath: VGM Smart School में नन्हें कृष्ण-राधा की झांकियों ने जीता दिल
स्वतंत्रता दिवस पर गोल्डन लायनेस क्लब प्रेरणा की सदस्य वृद्धाश्रम पहुंचीं। वृद्धजनों को फल, मिठाई व दैनिक उपयोग की सामग्री भेंट की और आशीर्वाद लिया। जरूरत का सामान पाकर बुजुर्गों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और खूब आशीर्वाद दिया। खुशी में डूबे बुजुर्ग भजन व सावन गीत सुनाते हुए खुशी से झूम उठे।
Golden Lions Club Prerna की सदस्यों ने वृद्धजनों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर अध्यक्ष दीपाली आर्य, सचिव सारिका मिश्रा, कोषाध्यक्ष उपमा बुधौलिया, पूर्व अध्यक्ष नीलम कौशल, अल्पना गुप्ता, पूजा गुप्ता, अनीता कौशल, संगीता अग्रवाल, अंजली गुप्ता, महेंद्र प्रसाद, मनीष द्विवेदी, संतराम आदि रहे।