राठ में गोल्डन लायनेस क्लब प्रेरणा की प्रतियोगिता में करिश्मा, प्रियंका व ऊषा रहीं अव्वल
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ में गोल्डन लायनेस क्लब प्रेरणा ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं के साथ मनाया। इस दौरान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़ व वन मिनट शो प्रतियोगिताएं कराईं गईं। क्लब द्वारा स्कूल की सभी 100 छात्राओं को मोजे व बिस्किट वितरित किये गए।
क्लब की उपाध्यक्ष नीलम कौशल ने बताया छात्राओं के बीच वन मिनट शो, कुर्सी दौड़ व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें दीप्ति, उपासना, काजल, शिवानी, निशा, काजल देवी, करिश्मा, नम्रता, नीतू, रीतू, रीना, प्रसन्ना, उपासना, पूजा, रोशनी, प्रार्थना, निशा, अनिष्का, काजल, अंजली, प्रियंका, पिंकी, दर्पण, अंजली, रितु, हेमलता, ऊषा, दीपिका, रेशमा आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वहीं पंडित नेहरू के जीवन चरित्र व उनके कृतित्व को बताया गया।
प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने अपने शारीरिक व बौद्धिक कौशल का प्रदर्शन किया। वन मिनट शो में प्रतिभागियों को एक मिनट के अंदर करने के लिए टास्क दिए गए। इस प्रतियोगिता की विजेता कक्षा 7 की छात्रा ऊषा देवी रहीं। कुर्सी दौड़ में आठवीं की छात्रा प्रियंका ने पहला व छठीं की छात्रा शिवानी ने दूसरा स्थान पाया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्रश्नों को कापी पर हल किया। इसमें आठवीं की करिश्मा प्रथम, सातवीं की निशा द्वितीय व छठीं की काजल तृतीय स्थान पर रहीं।
कार्यक्रम के दौरान क्लब की सदस्यों ने स्कूल की सभी सौ छात्राओं को सर्दी से बचाव के लिए मोजे व खाने के लिए बिस्किट दिए। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष गुंजन नगायच, उपाध्यक्ष नीलम कौशल, दीपाली आर्य, अल्पना गुप्ता, कमलेश अग्रवाल, पूजा गुप्ता, अनामिका बुधौलिया, उपमा बुधौलिया, सारिका मिश्रा, सविता बुधौलिया, ज्योति गुप्ता, अनीता कौशल, श्रद्धा सिंह, वार्डन अलका प्रजापति, सीता सिंह मौजूद रहीं।
Thank you, your article surprised me, there is such an excellent point of view. Thank you for sharing, I learned a lot.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://www.binance.info/uk-UA/register-person?ref=W0BCQMF1