सहेलियों पर लगाया गहने चोरी करने का आरोप, थाने में दर्ज हुआ केस
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : मायके में मेला देखने आई महिला ने अपनी ही दो सहेलियों पर गहने चोरी करने का आरोप लगाया है। थाने में सुनवाई न होने पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
यह भी पढ़ें रामलीला के मंच से अश्लील नृत्य करने पर दर्ज हुआ मुकदमा, टॉपलेस वीडियो हुआ था वायरल
चिकासी थाने के रिहुंटा गांव निवासी निर्मला ने बताया कि उनकी शादी राठ कस्बे में हुई थी। 13 दिसंबर को मायके में लगा मेला देखने आई थी। घर लौटने पर सोने के गहने कंठी, तीन अंगूठी, चार चूड़ी व कमरबंध उतारकर घर मे रख दिए थे। 14 दिसंबर की शाम को गहने देखे तो वहां पर कुछ नहीं मिले। आरोप लगाया कि उनकी दो सहेलियों ने घर में रखे गहने चोरी कर लिए।
यह भी पढ़ें राठ में आमने सामने टकराईं दो बाइक, महोबा के राजमिस्त्री की मौत
निर्मला ने बताया कि उनके घर दो सहेली आईं थीं जो गहने चोरी कर ले गई। गहने चोरी होने की सूचना उन्होंने तत्काल थाने में दी पर कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित महिला ने ऑनलाइन शिकायत के माध्यम से उच्चधिकारियों को अवगत कराया। जिसके बाद चिकासी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।