महापुरुषों का आशीर्वाद लेकर नई पारी खेलने को तैयार पूर्व विधायक डॉ अम्बेश कुमारी
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर, यूपी : राठ शहर निवासी, समाजवादी पार्टी की कद्दावर नेता व पूर्व विधायक डॉ अम्बेश कुमारी ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर सपा को तगड़ा झटका दिया है। उनके साथ ही पुत्र जिला पंचायत सदस्य बेंदो मृत्युंजय प्रताप सनी ने भी सपा छोड़ भाजपा का दामन थामा है।
भाजपा की सदस्यता लेने के बाद रविवार को पहली बार शहर आईं पूर्व विधायक डॉ अंबेश कुमारी काफिले के साथ स्वामी ब्रह्मानंद की समाधि स्थल पहुंचीं। जहां पुष्प अर्पित करते हुए माथा टेका। शहर में विभिन्न महापुरुषों व क्रांतिकारियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। उनके साथ सैकड़ों की संख्या में समर्थक रहे।
डॉ अम्बेश कुमारी ने कहा पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित हैं। सबका साथ, सबका विकास के सिद्धात पर पार्टी व जनता के लिए काम करेंगीं। तेजतर्रार युवा नेता व जिला पंचायत सदस्य मृत्युंजय प्रताप ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को बड़े अंतर से जीत दिलाएंगे।
भाजपा ज्वाइन करने के बाद लखनऊ से लौटने पर भाजपाईयों व समर्थकों ने डॉ अम्बेश कुमारी का फूल मालाओं से लाद कर स्वागत किया। जिला पंचायत सदस्य बैंदो मृत्युंजय प्रताप सनी, योगेश कुमार, त्रिभुजन सिंह, बबलू प्रधान, मुकेश राजपूत, नरेंद्र, अनिल, महेंद्र आदि रहे।