उत्तर प्रदेशराज्य

Fog Alert in UP : शीतलहर से कांपा यूपी, बारिश बढ़ा सकती है परेशानी, 35 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Weather alert in UP : पूरा उत्तर प्रदेश शीतलहर से जूझ रहा है। कड़ाके की ठंड का कहर उसपर कोहरे का सितम। कोहरे (Fog Alert in UP) की चादर की वजह से सुबह- शाम वाहनों के आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 35 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी है। वहीं 30 जिलों में तापमान कम होने और ठंड बढ़ने से कोल्ड दे का अलर्ट जारी हुआ है।

 

 

यह भी पढ़ें  Ration Card E KYC : राशन कार्ड ई-केवाईसी की डेट बढ़ी, 30 प्रतिशत यूनिटों का नहीं हो पाया सत्यापन

 

 

मीडिया रिपोर्ट में आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और अरब सागर से आ रही नमी की वजह से प्रदेश के मौसम में फिर से बदलाव आने की संभावना है। सोमवार को पश्चिमी यूपी में बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं प्रदेश के तराई, दक्षिणी इलाके और बुंदेलखंड में घना कोहरा (Fog Alert in UP) छाने की संभावना है। बताया कि 7 दिसंबर से फिर से ठंड और कोहरे में बढ़ोतरी के संकेत हैं।

 

 

यह भी पढ़ें  पाकिस्तान में Gadar करने पहुंचा अलीगढ़ का बाबू, माशूका से मिलने के लिए लांघ गया दुश्मन मुल्क की सरहद

 

 

मौसम विभाग के अनुसार चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में घने कोहरे (Fog Alert in UP) की संभावना है।

 

 

यह भी पढ़ें  Dulhan ka Viral Video: अब छोटे कपड़े कैसे पहनूंगी, बर्तन धुलवाएंगे…वायरल हुआ दुल्हन की विदाई का वीडियो

 

 

वहीं वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं व आसपास के इलाकों में सोमवार को कोल्ड डे होने की आशंका है।

Translate »
error: Content is protected !!