क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ पहुंचे क्रिकेट कोच नरेंद्र सिंह नेगी, खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

Ashish Nehra Cricket Academy Under 19 Cricket Tournament
Ashish Nehra Cricket Academy Under 19 Cricket Tournament

Hamirpur, UP ; राठ के इंडस वैली पब्लिक स्कूल में आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी राठ व नोयडा की टीम के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। जिसमें राठ ने नोएडा को 8 विकेट से शिकस्त दी।

 

 

 

 

राठ टीम के कप्तान प्रयांशु पुरवान ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी नोयडा की टीम ने 25 ओवर में 5 विकेट खोकर 144 रन बनाए। जिनमें अक्षय के 44 रनों का योगदान रहा। वही राठ की ओर से बॉलर साजन ने दो विकेट लिए।

 

 

 

 

जवाब में उतरी आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी राठ ने बड़ी आसानी से 21 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मुख्य अतिथि पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य महेंद्र राजपूत बीरा ने फ़ीता काटकर शुरूआत की। मैच का मुख्य आकर्षण रहे गुजरात टाइटंस के फील्डिंग कोच नरेंद्र सिंह नेगी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

 

 

 

 

मैन ऑफ द मैच आकाश आनंद रहे। एंपायरिंग नरेश व सत्यम ठाकुर ने की। स्कोरर प्रशांत यादव रहे। स्कूल के प्रिंसिपल अश्वनी शर्मा, एकेडमी के कोच राजाराम, अभिषेक राजपूत, फहीम बेग, ह्रदेश मुखिया, क्रशु राजपूत, राममिलन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!